/newsnation/media/media_files/2025/10/17/viral-video-42-2025-10-17-17-44-30.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई भरोसा नहीं। कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो लोगों को झकझोर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ यात्री बस के डिग्गी (लगेज कम्पार्टमेंट) में बैठकर यात्रा कर रहे हैं.
आखिर ऐसे क्यों यात्रा करने पर मजबूर?
वीडियो देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर लोग इतनी खतरनाक स्थिति में सफर करने को क्यों मजबूर हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस की डिग्गी में कई लोग बैठे हुए हैं. वहां हवा के लिए भी मुश्किल से जगह है, फिर भी वो सफर कर रहे हैं और बस लगातार चलती जा रही है.
वीडियो ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
वीडियो देखने के बाद लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर ऐसी स्थिति में लोगों को यात्रा करने की अनुमति कैसे दी गई? कई यूजर्स ने बस ऑपरेटरों और ट्रैफिक प्रशासन पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि “अगर ज़रा सी भी दुर्घटना हो जाती तो जान का बड़ा नुकसान हो सकता था.”
कब का है वीडियो?
हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां और कब का है। कुछ यूज़र्स का दावा है कि यह पिछले साल का वीडियो है, जो अब दोबारा वायरल हो गया है। वहीं, कुछ का कहना है कि यह दृश्य भारत के किसी ग्रामीण इलाके का है, जहां भीड़भाड़ और बसों की कमी के चलते लोग इस तरह यात्रा करने को मजबूर हो जाते हैं।
लोगों ने जताई नाराज़गी और दुख
इस वीडियो पर लोगों ने भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने लिखा, “गरीबी और मजबूरी इंसान से क्या-क्या नहीं करवाती.” वहीं, किसी ने कहा, “यह प्रशासन की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है.” सोशल मीडिया पर वीडियो को देखकर लोग सिर्फ हैरान ही नहीं बल्कि दुखी भी हैं। कई लोगों ने अपील की है कि सरकार को इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी की जान खतरे में न पड़े.
ये भी पढ़ें- भारत और ब्राजील के बीच तेजी से बढ़ रही आर्थिक साझेदारी : हरदीप सिंह पुरी