/newsnation/media/media_files/2025/05/13/ZDMait2QtqRdVqHbLX2M.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/Piers Morgan Uncensored)
Operation Sindoor: पॉपुलर टेलीविज़न शो Piers Morgan Uncensored में एक गरमागरम बहस उस समय छिड़ गई जब ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर पियर्स मॉर्गन और पाकिस्तानी विश्लेषक शहज़ाद ग्यास शेख आमने-सामने आए. बहस का मुद्दा था ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान में मौजूदगी और अमेरिकी छापे के दौरान बरामद हुए 470,000 दस्तावेजों की एक्सप्लेनेशन.
पाकिस्तानी की घटिया खुफिया एजेंसी?
शहज़ाद ग्यास शेख ने कहा, “बिन लादेन पेपर्स पाकिस्तान ने नहीं, अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने जारी किए थे. इन दस्तावेजों में साफ तौर पर लिखा है कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से छिपने की कोशिश कर रहा था.”
इस पर पियर्स मॉर्गन ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, “माफ कीजिए, लेकिन आपने जो कहा वह बिल्कुल हास्यास्पद है. ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के एक प्रमुख सैन्य अड्डे से कुछ सौ गज की दूरी पर एक घर में पाया गया था. अगर आपकी खुफिया एजेंसियों को उसकी मौजूदगी की भनक तक नहीं लगी, तो यह दुनिया की सबसे खराब खुफिया व्यवस्था होगी. यही बात इस दावे को असंगत बनाती है.”
पाकिस्तानी सैन्य अड्डा के नजदीक था घर
मॉर्गन की यह कमेंट लंबे समय से चल रहे उस विवाद को फिर से हवा देती है जिसमें सवाल उठते रहे हैं कि क्या पाकिस्तान को ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी की जानकारी थी? 2011 में अमेरिकी नेवी सील के छापे में मारे गए बिन लादेन की एबटाबाद स्थित घर पाकिस्तानी सैन्य अड्डा के बेहद करीब थी, जिससे इस पर संदेह और गहरा गया है.
क्या पाकिस्तान ने आंख मूंद ली थी?
हालांकि, जब्त किए गए दस्तावेजों में यह संकेत जरूर हैं कि बिन लादेन खुद को छिपाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी लोकेशन और सुरक्षा व्यवस्था ने कई विशेषज्ञों को यह सोचने पर मजबूर किया है कि क्या पाकिस्तान ने वास्तव में उसकी मौजूदगी से आंखें मूंद ली थीं.
"I've now figured out why he's called Beer Biceps - because what he said sounds like the most drunk sh*t I've heard in my life."
— Piers Morgan Uncensored (@PiersUncensored) May 12, 2025
Watch Piers Morgan's debate on India and Pakistan in full 👇
📺 https://t.co/Qdt5aeDU8q@piersmorgan | @Shehzad89 | @BeerBicepsGuypic.twitter.com/PZaEwTTQcM
ये भी पढ़ें- कुख्यात आतंकी को पाकिस्तानी सेना ने बताया शरीफ इंसान, अब हो रही है दुनिया भर में थू-थू