फोटो खिंचवाने के चक्कर में युवती के ऊपर बाघ ने किया अटैक, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवती कैसे बाघ से साथ फोटो क्लिक करवा रही होती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवती कैसे बाघ से साथ फोटो क्लिक करवा रही होती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
tiger attack video virals

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो चौंका देते हैं. कभी किसी की लापरवाही तो कभी किसी की बहादुरी कैमरे में कैद हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती पर बाघ के हमले की घटना दर्ज हुई है. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. 

Advertisment

बाघ के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा? 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती किसी जू (चिड़ियाघर) में बाघ के बाड़े के पास खड़ी होकर फोटो खिंचवा रही होती है. कैमरे के लिए पोज देते समय युवती पूरी तरह से बाघ की ओर पीठ किए होती है और उसकी ओर से बेफिक्र नजर आती है. वहीं, कैमरे के पीछे खड़ा व्यक्ति भी पूरी तरह से फोटो पर फोकस किए रहता है.

इसी बीच अचानक बाघ तेजी से बाड़े के उस हिस्से की ओर झपटता है जहां युवती खड़ी होती है. बाघ के हमले की कोशिश से एक पल के लिए माहौल डरावना हो जाता है. हालांकि, राहत की बात ये रही कि बाघ बाड़े के अंदर था और युवती बाहर. नहीं तो यह हादसा काफी गंभीर हो सकता था. 

वीडियो देख लोगों ने उठाए सवाल

वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने युवती की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा, “आजकल लोग फोटो के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यहां तक कि जान की परवाह भी नहीं करते.” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “अगर बाड़ा न होता तो शायद महिला बच नहीं पाती.” कुछ लोगों ने बाघ के व्यवहार पर भी सवाल उठाते हुए लिखा कि जू प्रशासन की ओर से शायद उसे समय पर खाना नहीं दिया गया होगा. 

वायरल वीडियो कहां का है? 

यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि फोटो और सोशल मीडिया के चक्कर में हम कितनी बड़ी लापरवाहियां कर बैठते हैं.

ये भी पढ़ें- उफनती नदी, झूलता पुल और ज़िंदगी दांव पर, अरुणाचल प्रदेश से सामने आया खतरनाक वीडियो

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today Tiger Attack Viral Khabar Update
      
Advertisment