/newsnation/media/media_files/2025/06/02/fF7DzCUHSKVcEhzEVrNt.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले से एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक रस्सी के पुल को पार करता नज़र आता है, जो उफनती नदी के ऊपर लटका हुआ है. बारिश के तेज बहाव के चलते पुल बार-बार उछल रहा है और युवक अपनी जान जोखिम में डालकर उस पार पहुंचने की कोशिश करता है.
जान को जोखिम में डालकर नदीं पार करता है युवक
इस वीडियो को देखकर किसी की भी सांसें थम सकती हैं. पुल के नीचे बह रही नदी का बहाव इतना तेज है कि लगता है मानो किसी भी पल पुल टूट जाएगा. वीडियो में आसपास मौजूद लोग उस युवक को सावधानीपूर्वक मार्गदर्शन देते हुए सुनाई देते हैं, वहीं कुछ बचावकर्मी भी मौके पर नजर आते हैं.
वायरल वीडियो कहां का है?
बताया जा रहा है कि यह दृश्य अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले का है, जो भारत, चीन और म्यांमार की सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है. इस इलाके में भारी बारिश के कारण स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है और लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं,
मंत्री किरण रिजिजू ने शेयर किया वीडियो
केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “अरुणाचल प्रदेश में दुनिया में सबसे ज़्यादा मॉनसून की बारिश हुई है. मुझे यह वीडियो मिला है जिसमें एक व्यक्ति भारत, चीन और म्यांमार सीमा के ट्राइएंगल जंक्शन के पास पारंपरिक हैंगिंग ब्रिज पार कर रहा है. कृपया सावधान और सुरक्षित रहें. सरकार आवश्यक सहायता प्रदान करेगी.”
इस वीडियो ने न सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में बिगड़ते हालात को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि इन कठिन परिस्थितियों में लोग कैसे जोखिम उठाकर अपनी ज़िंदगी की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.
सरकार द्वारा जल्द ही राहत और बचाव कार्यों को तेज किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
ArunachalPradesh receives heaviest Monsoon rains in the world. Got this video of a man crossing traditional hanging bridge in Anjaw district, Arunachal Pradesh near tri-junction of India, China & Myanmar border. Please remain careful & safe. Govt will provide necessary support. pic.twitter.com/GZ9ypeOzZj
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 1, 2025
ये भी पढ़ें- बाइक पर बैठे हुए तीसरे युवक को सीधे ने भगवान ने लिया बचा, वीडियो देख नहीं होगा यकीन!