/newsnation/media/media_files/2025/06/02/TTxzkVWSDuS1db7t29pu.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार तीन युवक एक खतरनाक हादसे से बचने के लिए जो कदम उठाते हैं, वह न सिर्फ हैरान करने वाला है बल्कि खतरे से भी भरा हुआ है. यह वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर तहलका मचाने के बाद दो दिन से वायरल हो रहा है.
नहीं देखा होगा ऐसा एक्सीडेंट
वीडियो में दिखाया गया है कि तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर तेज़ी से सड़क पर दौड़ रहे होते हैं. जैसे ही वे एक चौक को क्रॉस करने वाले होते हैं, साइड से एक जीप तेजी से आती है. इस घातक स्थिति को देख बाइक चालक डर जाता है और दुर्घटना से बचने के लिए पूरी कोशिश करता है, लेकिन अचानक बाइक पर सवार युवकों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है.
ये एक्सिडेंट फिल्मी सीन जैसा था
इस खतरनाक मोड़ पर बाइक चालक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही युवक पुल के पास पहुंचते हैं और बाइक सहित नहर में कूद जाते हैं. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह होती है कि तीसरा युवक, जो बाइक के पीछे बैठा था, वह अपनी जगह से कूदकर अचानक रेलिंग पकड़ लेता है और वहीं खड़ा हो जाता है. यह घटना काफी खतरनाक थी, क्योंकि युवक ने जिस तरह से रेलिंग को पकड़ा और अपनी जान को जोखिम में डाला, वह किसी फिल्मी सीन जैसा था.
दो युवक पानी में डूब जाते हैं
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि नहर में कूदने वाले दो युवक पानी में डूब जाते हैं, लेकिन सौभाग्य से वे बाद में पानी से बाहर निकल आते हैं. इस दौरान जीप भी बहुत तेज़ी से निकल जाती है. यह घटना न सिर्फ युवकों की बेवकूफी को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कभी-कभी जीवन और मौत के बीच की रेखा इतनी पतली होती है कि एक गलत कदम आपकी जान भी ले सकता है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है, और इसे देखकर लोग इन युवकों की खतरनाक हरकत पर आश्चर्यचकित हैं. इस वीडियो से यह भी सीख मिलती है कि तेज़ रफ्तार और खतरनाक परिस्थितियों में संयम और समझदारी की बेहद जरूरत होती है, क्योंकि एक छोटी सी गलती भी जानलेवा हो सकती है.
He's definitely Tom Cruise's stunt double! pic.twitter.com/PV6Ldeo6VH
— The Figen (@TheFigen_) May 31, 2025
ये भी पढ़ें- सिरकटे सांप ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!