/newsnation/media/media_files/2025/05/01/lmkfZ6W7PRb7eO0TmH0v.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक अनोखा और दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जहाज़ पर एक गाय नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि आमतौर पर जहाज़ों पर पालतू जानवरों को इस तरह नहीं देखा जाता. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय का बच्चा (बछड़ा) अपने मालिक के साथ बड़ी ही शांति और आराम से खड़ा है, जैसे वह वहीं का हिस्सा हो.
मालिक हर वक्त रखता है साथ
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह गाय का बच्चा पूरी तरह से पालतू है और इसका मालिक इसे अपने साथ हर जगह ले जाता है, यहां तक कि समंदर के सफर पर भी.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज तक कुत्ते-बिल्ली को पालतू बनते देखा था, अब तो गाय भी जहाज़ पर घूम रही है.” वहीं, एक और यूजर ने मजाक में कहा, “गाय नहीं, VIP है ये तो.” कई लोग इसे भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक मान रहे हैं, जबकि कुछ ने सवाल उठाया कि क्या जानवर को जहाज़ जैसी जगह पर ले जाना सुरक्षित है.
भारत में गाय पूजनीय हैं
गाय को भारत में सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि एक पूजनीय प्राणी भी माना जाता है. ऐसे में इस वीडियो ने लोगों की भावनाओं को भी छुआ है. गाय का मालिक जिस तरह से अपने पशु के साथ व्यवहार करता दिख रहा है, वह इस रिश्ते की गहराई को दर्शाता है. ऐसा लगता है कि इस मालिक का भी कनेक्शन भारत से होगा.
इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे दृश्य सामने आते हैं, जो दिल को सुकून देते हैं और इंसान और जानवर के रिश्ते को एक नई परिभाषा देते हैं. क्या आपने कभी किसी जानवर को इस तरह जहाज़ पर सफर करते देखा है?
ये भी पढ़ें- "ये नया छर्रा है", जब खान सर ने पाकिस्तानी पीएम और बिलावल की लगा दी क्लास