/newsnation/media/media_files/2025/01/13/AtSCT5Q67JmqbePjCXc9.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद इंसान सोचने के लिए मजबूर हो जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाते हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला ऐसी बात बताती है, जिसे सुनने के बाद आपको अपने ही कानों पर यकीन नहीं होगा. सोशल मीडिया पर महिला का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
चीटिंग करना अच्छी बात है?
वायरल वीडियो किसी इंटरव्यू का हिस्सा है. महिला कहती है कि मुझे समझ नहीं आता है कि क्यों लोग रिश्तों में चीटिंग करना गलत समझते हैं. चीटिंग करने से इंसान हमेशा सफल होता है. आप सोचे जब स्कूल में चीटिंग करते थे तो आप फेल होने के लिए करते थे. नहीं सफल होने के लिए करते थे. तो चीटिंग करना बिल्कुल भी गलत नहीं है. चीटिंग जिनता करोगे आप उतना सफल होगे. वीडियो में ये बातें सुनकर युवक हैरान हो जाता है. महिला को देख सकते हैं कि वो काफी आत्मविश्वास के साथ ये बात रखती है.
वीडियो देख लोगों ने कर दिया ट्रोल
इस वीडिय को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि क्या वह जानती है कि इसे "धोखाधड़ी" क्यों कहा जाता है? क्योंकि वे वस्तुतः अपने साथी को धोखा दे रही है जो नैतिक रूप से गलत है. अगर कोई सोचता है कि अपने साथी के अलावा अन्य लोगों के साथ सोना सामान्य/उचित है.
Peak feminism
— Kreately.in (@KreatelyMedia) January 12, 2025
🏆 pic.twitter.com/8F7UzJ7v9i
फिर पार्टनर को बताएं कि वह ऐसा कर रहा है और जो वह करना चाहता है वही करें. कम से कम यह "धोखाधड़ी" नहीं होगी. और क्या यह महिला भी उतनी ही ठीक होगी यदि उसका साथी भी उसे धोखा दे? एक यूजर ने लिखा कि अगर ये किसी वाइफ बनेगी तो उसकी लंका लग जाएगी. बड़ी ही खतरनाक महिला है.
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर के सवाल से भड़के बाबा, चिमटे से युवक की लगा दी क्लास!