/newsnation/media/media_files/2026/01/03/viral-video-2026-01-03-12-39-43.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया और जमीनी हकीकत में बिहार के विकास को लेकर अक्सर बहस देखने को मिलती रहती है. एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने राज्य के विकास, व्यवस्था और नागरिक जिम्मेदारी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार का है, हालांकि न्यूज नेशन इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है. तो इस वायरल वीडियो में क्या है, इसे पहले देख लेते हैं.
आखिर क्या करते हैं लोग?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. एक सीमेंट मिक्सर ट्रक से सड़क पर सीमेंट डाला जा रहा है और मजदूर उसे फैलाकर सड़क बनाने में जुटे हुए हैं. इसी बीच कुछ महिलाएं और बच्चे तगाड़ी और बर्तनों में सीमेंट भरकर वहां से ले जाते दिखाई देते हैं.
क्या यह व्यवहार सही है?
वीडियो का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा यही है कि सड़क निर्माण के लिए लाया गया सीमेंट स्थानीय लोग अपने निजी उपयोग के लिए ले जाते नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस सीमेंट का इस्तेमाल घरों के निर्माण या मरम्मत के लिए किया जा रहा होगा. यह दृश्य कई लोगों को शर्मनाक लगा और उन्होंने इसे सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग का उदाहरण बताया.
बिहार के विकास पर फिर सवाल
वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब सरकारी संसाधनों की इस तरह से लूट होती है तो विकास कैसे संभव है. कुछ लोगों ने इसे जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारी की कमी से जोड़ा, तो कुछ ने प्रशासन और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
पहली बार नहीं आया ऐसा मामला
यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो. इससे पहले भी बिहार से जुड़े कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें सरकारी योजनाओं और संसाधनों के दुरुपयोग के आरोप लगते रहे हैं. ऐसे वीडियो हर बार बिहार के विकास मॉडल और जमीनी क्रियान्वयन पर बहस को तेज कर देते हैं.
फिलहाल वायरल वीडियो की सच्चाई और स्थान की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इतना तय है कि इसने एक बार फिर बिहार के विकास, व्यवस्था और सामाजिक सोच पर गंभीर चर्चा को जन्म दे दिया है.
ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना पर आया बड़ा अपडेट, अब सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us