Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना पर आया बड़ा अपडेट, अब सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसके तहत अब सिर्फ कुछ ही महिलाओं को राज्य सरकार 1500 रुपये की राशि उनके खातों में भेजेगी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

author-image
Suhel Khan
New Update

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसके तहत अब सिर्फ कुछ ही महिलाओं को राज्य सरकार 1500 रुपये की राशि उनके खातों में भेजेगी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं को तगड़ा झटका लगा है. क्योंकि इस योजना के तहत अब सिर्फ कुछ ही महिलाओं को 1500 रुपये मिलेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से 2023 में मुख्यमंत्री लाडली बहनाय योजना की शुरुआत की थी. जो राज्य की सबसे चर्चित और लाभकारी योजनाओं में से एक बन चुकी है.

Advertisment

इस योजना के तहत राज्य की बीजेपी सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. पहले इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1250 प्रतिमाह दिए जाते थे. लेकिन बाद में सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 1500 प्रति माह कर दिया. जिससे महिलाओं को और ज्यादा राहत मिल सके.

1.29 करोड़ महिलाएं उठा रहीं लाभ

दिसंबर 2025 में इस योजना के तहत प्रदेश की करीब 1 करोड़ 29 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हुई हैं. यानी इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थियों को अगली किस्त का पैसा मिलना है. नए साल की शुरुआत के साथ ही महिलाओं में यह जानने की उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर उनके खाते में यह राशि कब पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने की 1 तारीख से 15 तारीख के बीच कभी भी महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. इसी आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 32वीं किस्त भी जनवरी महीने की एक से 15 तारीख के बीच किसी भी दिन लाभार्थियों के खाते में आ सकती है.

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana 29th Installment Date: लाड़ली बहनों को बढ़े हुए 1500 रुपए कब मिलेंगे

Ladli Behna Yojana
Advertisment