Ladli Behna Yojana 29th Installment Date: लाड़ली बहनों को बढ़े हुए 1500 रुपए कब मिलेंगे

12 सितंबर को 28वीं किस्त के तहत 1.26 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में सीधे राशि ट्रांसफर की गई थी. इससे पहले 7 अगस्त को जारी हुई थी 27वीं किस्त.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

12 सितंबर को 28वीं किस्त के तहत 1.26 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में सीधे राशि ट्रांसफर की गई थी. इससे पहले 7 अगस्त को जारी हुई थी 27वीं किस्त.

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को सागर जिले से महिलाओं के लिए राहत भरी घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत अब दीपावली के बाद भाईदूत से महिलाओं को हर महीने ₹1500 की किस्त मिलनी शुरू हो जाएगी.

Advertisment

कांग्रेस पर कसा तंज

सीएम यादव ने इस मौके पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दल चाहे जितना रो लें, लेकिन सरकार के पास इतना धन है कि वह बहनों को लगातार आर्थिक मदद देती रहेगी. उन्होंने दोहराया कि यह योजना प्रदेश की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका लक्ष्य महिलाओं और बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर बनाना है.

बढ़ाकर दी जाएगी राशि

मुख्यमंत्री ने बताया कि फिलहाल महिलाओं को हर महीने ₹1250 दिए जा रहे हैं, लेकिन अब यह राशि बढ़ाकर ₹1500 कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार धीरे-धीरे इस राशि को और बढ़ाएगी और साल 2028 तक इसे ₹3000 प्रतिमाह तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

बता दें कि इस योजना की शुरुआत 28 जनवरी 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. तब महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह मिलते थे. बाद में इसे बढ़ाकर ₹1250 किया गया और अब एक बार फिर इसे ₹1500 करने का फैसला लिया गया है.

योजना से करोड़ों महिलाएं जुड़ी हैं 

इस योजना से करोड़ों महिलाएं जुड़ी हुई हैं. उदाहरण के लिए, 12 सितंबर को 28वीं किस्त के तहत 1.26 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में सीधे राशि ट्रांसफर की गई थी. इससे पहले 7 अगस्त को 27वीं किस्त जारी की गई थी, जिसमें ₹1250 के साथ ₹250 का अतिरिक्त शगुन भी दिया गया था. त्योहारों पर मिलने वाली यह अतिरिक्त मदद महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान ला देती है.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है लक्ष्य

सरकार का दावा है कि इस योजना ने महिलाओं की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है. अब वे छोटी-छोटी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहतीं और घर की आर्थिक जिम्मेदारियों में भी हाथ बंटा रही हैं. सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार इस योजना को और मजबूत करेगी और बहनों की मदद में कोई कमी नहीं छोड़ेगी. उनके मुताबिक, यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर देता है.

यह भी पढ़ें: लाडली बहना योजना के तहत 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,541 करोड़ रुपये ट्रांसफर

MP CM Mohan Yadav Ladli Behna Yojana CM Mohan Yadav madhya-pradesh MP News state news state News in Hindi
Advertisment