जब बच्चे के लिए मोर बना रक्षक, बीच सड़क उतरा, फिर ऐसे बचाई जान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोर ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस मोर को देखने के बाद हर कोई हैरान है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Peacock saved the child

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मोर को देख आप उसकी तारीफ करने से थकेंगे नहीं. इंटरनेट वर्ल्ड में ये वीडियो छाया हुआ है.

Advertisment

बच्चे के लिए रक्षक बनता है मोर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा सड़क के बीचों-बीच बैठा है. सड़क पर गाड़ियां चल रही हैं. यह वीडियो अपने आप में खतरनाक है. बच्चा ऐसी जगह बैठा है जहां दुर्घटना होने का खतरा 100 फीसदी है. हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसा होता है, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या जानवर भी इंसानों को समझते हैं? वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे के साथ एक मोर भी नजर आ रहा है.

क्या है ये स्क्रिप्टेड वीडियो? 

यह मोर बच्चे के लिए कोई खतरा नहीं है बल्कि यहां सुरक्षा गार्ड की भूमिका निभा रहा है. वह बच्चे को आने-जाने वाली गाड़ियों से बचा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे के पास से कई गाड़ियां गुजरती हैं लेकिन मोर अपने पंख फैलाकर गाड़ियों को भगा देता है.  हालांकि, ये वीडियो स्क्रिप्टेड है लेकिन मोर का बच्चे के प्रति प्यार दिल को छू लेता है. 

वीडियो देख यूजर्स क्या बोले? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब मोर ने अटैक नहीं किया, ये राहत की बात है. एक यूजर ने लिखा कि पालतू मोर होगा, तभी ऐसा देखने को मिला. वीडियो पर कई यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.  

ये भी पढ़ें- सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो

 

Peacock Viral Khabar viral news in hindi Viral News Viral Video
      
Advertisment