/newsnation/media/media_files/2025/09/21/indian-train-video-2025-09-21-19-04-32.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव इंतजाम करती है. खासकर एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को चादर, ब्लैंकेट और तौलिया जैसी बुनियादी चीज़ें दी जाती हैं. नियम के अनुसार, इन सामानों का इस्तेमाल केवल यात्रा के दौरान किया जा सकता है और यात्रा पूरी होने के बाद इन्हें कोच में ही छोड़ना होता है. लेकिन अक्सर कुछ यात्री इन नियमों की अनदेखी कर इन्हें अपने घर ले जाने से भी नहीं हिचकिचाते.
ये तो रेलवे की संपत्ति है?
ऐसा ही एक मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री ट्रेन से उतरते समय अपने बैग के साथ रेलवे की सफेद चादर भी लेकर बाहर आ रहा था. तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया और सवाल किया. यात्रियों ने युवक से कहा कि क्या उसे पता नहीं कि यह चादर रेलवे की संपत्ति है और इसे घर नहीं ले जाया जा सकता?
फर्स्ट एसी में ट्रेवल कर रहा था शख्स
लोगों के सवाल सुनकर युवक अचानक घबरा गया और अजीबोगरीब जवाब देने लगा. तभी मौके पर रेलवे स्टाफ भी पहुंच गया. रेलवे कर्मियों ने उस यात्री को फटकार लगाई और कहा कि आप फर्स्ट एसी में सफर कर रहे हैं और इस तरह की हरकत कर रहे हैं, यह बेहद शर्मनाक है.
आखिर किस ट्रेन का है मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का है. वीडियो में युवक की हरकत देखकर लोग भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि रेलवे जितनी भी सुविधाएं दे दे, कुछ लोग खराब करने के लिए ही पैदा होते हैं. वहीं, कुछ लोगों ने इसे यात्रियों की मानसिकता पर सवाल उठाने वाला मामला बताया.
रेलवे को करनी चाहिए कार्रवाई
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर लोग छोटी-छोटी चीज़ें चुराने की आदत क्यों नहीं छोड़ते. रेलवे जैसी सार्वजनिक संपत्ति सबकी सुविधा के लिए होती है, लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से व्यवस्था को बदनाम कर देते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग लगातार कह रहे हैं कि रेलवे को ऐसे यात्रियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.
ये भी पढ़ें- अमेरिका, भारत और इज़राइल के झंडों पर चलते दिखे लोग, वीडियो देख गुस्से में हो जाएंगे आप