New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/27/Ad2Z4mxm3daj5yaHFd2j.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
सोशल मीडिया पर शादियों के वीडियो खुब देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार शादी के बीच ऐसे वीडियो बन जाते हैं, जो सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपने ही आंखों पर यकीन ना हो. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शादी के बीच कुछ ऐसा कांड हो जाता है, जिसे देखने के बाद आपको विश्वास ही नहीं होगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला का कार्यक्रम हो रहा होता है. इस दौरान सभी दूल्हा-दुल्हन के ऊपर फूल फेंक रहे होते हैं. कुछ लोग खुशी में इतने फूल फेंकने लगते हैं, जिसके कारण वहां पर मौजूद पंडित जी परेशान हो जाते हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि पंडित जी एकदम से भड़क जाते हैं और दूल्हे के दोस्त पर टूट जाते हैं. दूल्हे के दोस्तों ने कल्पना भी नहीं किया होगा, उनका ये एक्सपीरियंस काफी खराब हो जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि लगातार फूल फेंकने से पंडित जी भड़क जाते हैं और युवकों से बहस करने लगते हैं. वीडियो को देख सकते हैं कि खुशी के मौके पर मामला विवाद में बदल जाता है.
Pandit ji be like enough is enough 😡
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) December 26, 2024
"Ab jaisi duniya vaise hum" 🤣🤣 pic.twitter.com/uJ352BWNfu
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोगों ने अत कर दिया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई इसमें पंडित जी को भड़कना नहीं चाहिए था.
एक यूजर ने लिखा कि ये तो कोई बात ही नहीं है, इसमें गुस्सा करने वाली बात नहीं थी. एक यूजर ने लिखा कि मिलकर पंडित को धोना चाहिए था. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि भाई इस तरह के शादी में कुछ लोग मिलते हैं, जो बेकार कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- चले गए साथ छोड़ गए कई यादें...नहीं देखा होगा पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का ये रूप!