/newsnation/media/media_files/2025/03/15/QAW1Xx6QksEX07S4oCpQ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पंडित जी पूजा कराते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन खास बात यह है कि वह पूजा के दौरान मोबाइल पर गेम भी खेल रहे हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
पूजा के साथ-साथ गेम भी खेलते रहे पंडित जी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित जी पूजा करवाते हुए ऊंचे स्वर में मंत्रोच्चारण कर रहे हैं, लेकिन उनका ध्यान पूरी तरह पूजा पर नहीं है. वह एक हाथ से पूजा की रस्में निभा रहे हैं और दूसरे हाथ से मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं. इस अनोखे नजारे को देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि पंडित जी दोनों कामों को बड़े ही आराम से कर रहे हैं, एक तरफ पूजा संपन्न करा रहे हैं और दूसरी तरफ गेम में भी व्यस्त हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और इसे देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर हजारों कमेंट्स आए हैं, जिसमें कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं, तो कुछ इसे पूजा का अनादर बता रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “आजकल कुछ भी देखने को मिल सकता है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “भाई साहब, पंडित जी के अंदर गजब का टैलेंट है. गेम भी खेल रहे हैं और पूजा भी करा रहे हैं.” एक और यूजर ने लिखा, “अगर कोई पंडित जी को गेम खेलने से रोकेगा, तो शायद पूजा पूरी नहीं हो पाएगी.”
क्या है लोगों की प्रतिक्रिया?
कुछ यूजर्स ने इसे पंडित जी की मल्टीटास्किंग क्षमता बताया, तो कुछ ने इसे पूजा के प्रति असम्मानजनक व्यवहार करार दिया. हालांकि, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. सोशल मीडिया की इस दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, यह कहना मुश्किल है, लेकिन यह वीडियो जरूर चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- तो अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने युवक को ऐसे लगाई रंग, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो