"तुम्हें कीड़े पड़ेंगे, कहां है सबूत," वीडियो देख पाकिस्तानी सेना का फूला दम

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक अपनी सेना पर सवाल उठा रहा है. वीडियो में शख्स ने कई सवाल उठाए हैं.

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक अपनी सेना पर सवाल उठा रहा है. वीडियो में शख्स ने कई सवाल उठाए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
pakistan man viral Video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

भारत और पाकिस्तान के बीच में सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है. यह पहल पाकिस्तान की ओर से की गई, जिसके बाद भारत ने अपनी शर्तों के साथ बातचीत के लिए हामी भरी. इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान की आम जनता अपनी ही सरकार और सेना से तीखे सवाल करती नजर आ रही है.

पाकिस्तान शख्स ने मांगी सबूत

Advertisment

ऐसे ही एक वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी नागरिक खुले तौर पर अपनी सेना और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर नाराजगी जताता है. वीडियो में वह शख्स पूछता है कि अगर आपने दावा किया है कि भारत के पांच फाइटर जेट मार गिराए हैं, तो उनके सबूत कहां हैं? वह कहता है कि जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि "सोशल मीडिया पर सब मौजूद है", लेकिन ऐसे बड़े दावे के लिए ठोस सबूत होने चाहिए.

पाकिस्तान सेना के खिलाफ बोला

वह व्यक्ति आगे कहता है कि भारत ने अटैक किया, कई लोगों को शहीद किया और फिर सुरक्षित लौट गया. दूसरी ओर, पाकिस्तान केवल यह दावा करता रहा कि हमने जवाबी कार्रवाई की. वीडियो में शख्स स्पष्ट रूप से कहता है, "मिसाइल का जवाब मिसाइल से दिया जाता है, रॉकेट का बदला रॉकेट से होता है." वह पाकिस्तान सरकार और सेना की नाकामी पर गुस्सा जताते हुए कहता है कि "तुम्हें कीड़े पड़ेंगे".

भारत ने क्यों किया था अटैक? 

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकियों को मार गिराया गया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य अड्डों और कुछ रिहायशी इलाकों पर ड्रोन अटैक किए, लेकिन भारतीय सेना ने इनका मुंहतोड़ जवाब दिया.

ये भी पढ़ें- कुख्यात आतंकी को पाकिस्तानी सेना ने बताया शरीफ इंसान, अब हो रही है दुनिया भर में थू-थू

Viral News pakistan viral news in hindi Operation Sindoor
Advertisment