Viral Video: इस पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसेर को Rama Duwaji समझ बैठे नेटीजेंस, तिरछे नैन देख लोग बोले 'OMG'

Viral Video: पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसेर ने हाल ही में न्यूयॉर्क की फर्स्ट लेडी Rama Duwaji का साइड-आई एक्सप्रेशन कॉपी किया है जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Viral Video: पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसेर ने हाल ही में न्यूयॉर्क की फर्स्ट लेडी Rama Duwaji का साइड-आई एक्सप्रेशन कॉपी किया है जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Pakistani Influencer Viral Video

वायरल वीडियो Photograph: (Instagram)

Viral Video: न्यूयॉर्क की फर्स्ट लेडी रामा दुवाजी अब सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित पब्लिक फिगर्स में से एक बन गई हैं. उनके पति Zohran Mamdani के न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बनने के बाद, Duwaji की कला, फैशन सेंस एक्सप्रेशन पर लोगों की निगाहें टिक गई हैं. हाल ही में, एक पाकिस्तानी-इन्फ्लुएंसेर ने रामा दुवाजी की मशहूर साइड-आई एक्सप्रेशन हूबहू कॉपी किया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर K Khan नाम के क्रिएटर ने शेयर किया. वीडियो में के. खान ने Duwaji के मिनिमलिस्ट स्टाइल का आउटफिट पहना हुआ है. लोगों का ध्यान केवल कपड़ों पर नहीं गया. उनके आंखों के इशारे और चेहरे के भाव ने दर्शकों को हैरान कर दिया.

Advertisment

वीडियो में हूबहू साइड-आई एक्सप्रेशन

कॉमेडियन के. खान ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह काले रंग की ड्रेस पहने नजर आती हैं और रामा दुवाजी के चेहरे के भाव, आंखों की हरकत और बॉडीलैंग्वेज को बेहद बारीकी से कॉपी करती दिखती हैं. वीडियो पर “Rama Duwaji core” लिखा हुआ है, जिसने इसे और ज्यादा वायरल बना दिया. इस क्लिप को करीब 30 लाख व्यूज मिल चुके हैं और लगातार लाइक्सकमेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है. 

सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया

दर्शकों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक ने लिखा “एक पल के लिए लगा कि ये सच में Rama Duwaji हैं.” दूसरे ने लिखा “आंखों का मिलान अद्भुत है.”कई लोगों ने चेहरे के भाव की तारीफ की और लिखा कि “यह हूबहू Duwaji जैसी लग रही हैं.” कुछ लोग तो वीडियो देखकर इंस्टाग्राम अकाउंट तक चेक करने लगे थे. 

कौन हैं Rama Duwaji? 

Rama Duwaji न्यूयॉर्क की एक कलाकार और इलस्ट्रेटर हैं, जिनकी सीरियाई जड़ें हैं. वह एनिमेशन, इलस्ट्रेशन और सिरेमिक कला में काम करती हैं. उनके अधिकतर काम में मिडिल ईस्टर्न थीम दिखाई देती हैं. फर्स्ट लेडी बनने से पहले ही उन्होंने एक मजबूत क्रिएटिव करियर बना लिया था. रामा दुवाजी ने Zohran Mamdani से 2025 की शुरुआत में शादी की थी. Mamdani हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी के 112वें मेयर बने.

यह भी पढ़ें: Instagram पर छाया 'हैंडसम' भुट्टा बेचने वाला, महिला टूरिस्ट हुई दिवानी, रील्स और सेल्फी के लिए लग रही भीड़

Viral Video
Advertisment