Instagram पर छाया 'हैंडसम' भुट्टा बेचने वाला, महिला टूरिस्ट हुई दिवानी, रील्स और सेल्फी के लिए लग रही भीड़

Viral Bhutta Seller: Istanbul का हैंडसम भुट्टा बेचने वाला अल्पर टेमेल इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो और रील्स के लिए महिला पर्यटको की भीड़ लगी हुई है. ऐसे में चलिए जानें उनकी कहानी और फेमस होने के बाद की जिंदगी के बारे में.

Viral Bhutta Seller: Istanbul का हैंडसम भुट्टा बेचने वाला अल्पर टेमेल इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो और रील्स के लिए महिला पर्यटको की भीड़ लगी हुई है. ऐसे में चलिए जानें उनकी कहानी और फेमस होने के बाद की जिंदगी के बारे में.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Corn Seller Alper Temel (Instagram Image)

Corn Seller Alper Temel (Instagram Image)

Viral Bhutta Seller: तुर्की हर साल अपनी सुनहरी समुद्र तटों, रंग-बिरंगे बाज़ारों, सस्ती नाइटलाइफ़ और लाजवाब खाने के लिए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. लेकिन इस बार इस्तांबुल में एक ऐसा भुट्टा बेचने वाला हैंडसम लड़का चर्चा में है, जिसे देखकर महिला पर्यटक अपना दिल हार बैठती हैं. सोशल मीडिया पर इस हैंडसम लड़के की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं ये और उनके फेमस होने के बाद की जिंदगी के बारे में. 

Advertisment

कौन हैं अल्पर टेमेल?

अल्पर टेमेल 25 साल के हैं और Doğubayazıt, Ağrı प्रांत के छोटे से शहर के रहने वाले हैं. वह आठ साल से अपने भाई के साथ परिवार का भुट्टा और चेस्टनट का बिजनेस चला रहे हैं. उनका ठेला इस्तांबुल के Karaköy जिले में बहुत मशहूर है.  ठेले पर भुट्टा और भुने हुए चेस्टनट के अलावा ताजा सिमित (तुरकी ब्रेड रिंग, तिल के साथ) भी मिलती है. लेकिन अब अल्पर की मॉडल जैसी खूबसूरती ने उनके ठेले को और भी फेमस कर दिया है.

अल्पर कैसे बने इंस्टाग्राम स्टार? 

अल्पर की प्रसिद्धि तब बढ़ी जब इन्फ्लुएंसर @karolinageits ने उनके ठेले से भुट्टा लेते हुए वीडियो बनाया. वीडियो में अल्पर की शरमिली मुस्कान और आकर्षक अंदाज ने तुरंत लोगों का ध्यान खींचा. वीडियो ने मिलियन्स व्यूज हासिल किए और अल्पर का इंस्टाग्राम अकाउंट तीन महीनों में 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स तक पहुंच गया. 

महिला पर्यटकों की दीवानगी

अल्पर की इन तस्वीरों और वीडियोज को देखकर इस्तांबुल में महिला पर्यटक ठेले पर फोटो लेने के लिए भीड़ लगाती हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें मॉडलिंग एजेंसी से जोड़ने या तुर्की के ड्रामा सीरीज में अभिनेता बनाने की मांग कर रहे हैं. कुछ फैंस ने मजाक में कहा, “सरकार को उन्हें मुस्कुराने से रोक देना चाहिए.” लेकिन कई लोग अल्पर की विनम्रता की भी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “अल्पर अंदर से भी उतने ही सुंदर हैं. बिना दिखावे या फ्लर्ट किए, यह दिल के बहुत अच्छे है.”

फेमस होने के बावजूद जीते हैं साधारण जीवन

हालांकि अल्पर अब इस्तांबुल में काफी मशहूर हैं, उन्होंने अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी नहीं बदली. वह रात में घर जाते हैं और सुबह फिर अपने ठेले पर लौट आते हैं. हाल ही में Fayn मीडिया ने उन्हें ‘2025 मैन ऑफ द ईयर’ चुना. इस इंटरव्यू में अल्पर ने कहा, “लोग दुनिया के हर कोने से आते हैं. वे मुझसे फोटो लेते हैं. मैं कोशिश करता हूँ कि उन्हें अच्छी यादें लेकर जाना चाहिए. एजेंसियों और मूवी ऑफर्स के बावजूद मैंने अपने जीवन में बदलाव नहीं आने दिया. मैं वही करता हूँ जो हमेशा करता आया हूँ.”

अल्पर की सफलता का रहस्य

अल्पर की सादगी और मुस्कान उन्हें अलग बनाती है. भले ही वह अब दुनिया के सबसे मशहूर भुट्टा बेचने वालोंं में से एक बन गए हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज़्यादा खुशी अपने ठेले पर ग्राहकों को सेवा देने में मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: हड्डी चबाने वाले साधु से 3 फुट वाले अघोरी बाबा तक... माघ मेले में दिखा संतों का अनोखा नजारा

Viral Video
Advertisment