/newsnation/media/media_files/2024/12/30/nxX3BK3AdGXVpm4xUnKl.png)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहां नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती अपनी देश के हालात के बारे में बता रही होती है. सोशल मीडिया पर इस युवती का वीडियो छाया हुआ है.
आर्मी अपनी साइड पर रहे
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी बच्ची ने जम्मू-कश्मीर की डिमांड कर रही होती है. वो कहती है कि भारत इतना बड़ा देश है, उसे हमे जम्मू कश्मीर को दे देना चाहिए. इस पर सवाल पूछ रही ही युवती कहती है कि वो कहते हैं, हमारे साइड का कश्मीर ले लेंगे. यानी महिला पीओके का जिक्र कर रही होती है. इस पर बच्ची कहती है कि ये सिर्फ ख्वाबों में होगा. हालांकि, बच्ची एक ही सेकेंड में यू टर्न लेती है और कहती है, जिस तरह के पाकिस्तान के हालात है ना, वो ले भी ले लेंगे.
जंग लगी तो पाकिस्तान तबाह हो जाएगा
महिला कहती है कि क्यूं ले लेंगे भाई? हमारी आर्मी स्ट्रॉग है. इतना अच्छा बेस्ट सिस्टम है. इस पर बच्ची कहती है कि हमारा बेस्ट सिस्टम था. युवती कहती है कि आर्मी वाले भी पॉलिटिक्स में आ गए. युवती कहती है कि जंग शुरू तो नहीं लेकिन हां हुई तो पाकिस्तान तबाह हो जाएगा. महिला कहती है कि आर्मी के लिए कुछ बोलना है? युवती कहती है कि आर्मी वाले अपने ही साइड पर रहे, पॉलिटिक्स में अंदर आने क्यों जरुरत है.
MUST WATCH 😂🔥pic.twitter.com/bFv3ycRU76
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) December 29, 2024
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो क्लिप लोगों के रिप्लाई भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी ख्वाब काफी देखते हैं. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी भी मानते हैं, भारत काफी स्ट्रांग हो गया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि हम पीओके लेकर ही रहेंगे. वीडियो पर यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! युवक ने निकाल दी अपनी आंखें, देख वीडियो नहीं होगा यकीन!