New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/13/gNdrGvfPfXNZqALW0zyd.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला एंकर को देख आप माथा पकड़ लेंगे. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें न्यूज एंकर दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान के हैकर्स ने भारत के 70% बिजली नेटवर्क को हैक कर लिया है. यह वीडियो ना सिर्फ झूठा है, बल्कि इसके दावे को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
वीडियो में एक महिला एंकर कहती हैं, "वो जो बच्चे लड़े हैं, हमारे हैकर्स जो लड़े हैं. मैं हैरान हूं." इसके बाद एक और जर्निलिस्ट बोलता है, "उनका तो बर्बाद कर दिया. 70% बिजली नजाम हैक कर लिया आपने." महिला एंकर फिर कहती हैं, "हम टेक्नोलॉजी में कितने एडवांस हैं, हमें नहीं पता था."
Pakistani media claims that Pakistani hackers have taken down 70% of India's electricity. Just a bunch of jokers 🤡
— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) May 12, 2025
Meanwhile, Indians, Yeh Kab Hua… pic.twitter.com/VeypJUhRME
हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही भारतीय प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. PIB ने इसे झूठा और आधारहीन दावा करार दिया. PIB ने अपने ट्वीट में कहा, "सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के साइबर अटैक ने भारत के बिजली नेटवर्क को प्रभावित कर दिया है. यह दावा गलत और भ्रामक है. भारत का पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षित है और इससे कोई असर नहीं पड़ा है."
🚨 Attention: False Claim Circulating Online! 🚨
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
Social media posts are asserting that a cyber attack by #Pakistan has caused 70% of India's electricity grid to become dysfunctional.#PIBFactCheck
❌This claim is #FAKE#IndiaFightsPropaganda pic.twitter.com/8Gcmcm4vYq
सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में पाकिस्तान कुछ भी कर सकता है. पाकिस्तानी हैकर्स चांद को भी हैक कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि बहन हमारे लाइट गई नहीं, तुम्हें किसने ये गलत जानकारी दी. वीडियो को देख महिला को हर कोई ट्रोल कर रहा है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को किया एक्सपोज, पाक ने किया था ये फर्जी दावा