/newsnation/media/media_files/2025/05/13/2ja90Aldt49rMnucCLlR.jpg)
पीएम मोदी आदमपुर Photograph: (x/PMO)
Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. यह वही एयरबेस है जिसे लेकर पाकिस्तान सेना के DG ISPR लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया था कि उन्होंने इसे ड्रोन और मिसाइल अटैक से पूरी तरह तबाह कर दिया है. पाकिस्तान ने यहां तक कहा था कि उसने भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी निशाना बना कर नष्ट कर दिया है.
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को किया एक्सपोज
लेकिन पीएम मोदी के आदमपुर दौरे की तस्वीरों में स्पष्ट देखा गया कि एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है और S-400 सिस्टम भी यथास्थिति में खड़ा है.
इससे एक बार फिर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने इतिहास रच दिया है और देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो भारत दुश्मन को उसके घर में घुसकर जवाब देगा.
Fact check pro max by Modi ji 🔥 pic.twitter.com/pEIkXmEsZo
— Amit Kumar Sindhi (@AMIT_GUJJU) May 13, 2025
पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया है. इस सैन्य अभियान के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए. इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य अड्डों और नागरिक इलाकों में ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने आसमान में ही नष्ट कर दिया.
अपनी ही आवाम से बोल रहे हैं झूठ
इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान न केवल अंतरराष्ट्रीय समुदाय बल्कि अपने ही नागरिकों से लगातार झूठ बोल रहा है. भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक जवाबदेही ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें- कुख्यात आतंकी को पाकिस्तानी सेना ने बताया शरीफ इंसान, अब हो रही है दुनिया भर में थू-थू