/newsnation/media/media_files/2025/05/16/Wv8GfT833sSpXTfBx6L4.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इस वायरल वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ एक जनसभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. लेकिन कुछ ही क्षणों बाद वे मंच पर अजीब तरह से हाथ हिलाने लगते हैं और असंतुलित होकर गिरने वाले होते हैं. इसके बाद पास में खड़े लोग उन्हें तुरंत संभाल लेते हैं.
पीएम को देख यूजर्स की प्रतिक्रिया
वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यह तेजी से वायरल हो गया और कई यूजर्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. कुछ लोग इसे प्रधानमंत्री की सेहत से जोड़कर देख रहे हैं तो वहीं कुछ का मानना है कि यह पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता की एक और झलक है.
क्या वाकई में हुआ कुछ ऐसा?
हालांकि जब इस वीडियो की जांच की गई, तो कई हैरान कर देने वाली बातें सामने आईं. वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चला कि इसमें कुछ हिस्सों को डिजिटल रूप से मॉडिफाई किया गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह वीडियो पुराना है और इसमें एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से छेड़छाड़ की गई है.
ये भी पढ़ें- कोबरा और युवक के बीच ऐसा संबंध, देख नहीं होगा आपको यकीन!
फेक होने का दावा
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि यह वीडियो पूरी तरह से फेक है और इसे जानबूझकर एडिट किया गया है ताकि लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा सके. कुछ डिजिटल फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने यह भी कहा है कि वीडियो में चेहरे और हाथों की मूवमेंट में सिंक्रोनाइजेशन की कमी है, जो आमतौर पर डीपफेक वीडियो की पहचान होती है.
Can anyone explain what Shehbaz Sharif is up to here? pic.twitter.com/R9copIkVtB
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) May 15, 2025
ये भी पढ़ें- "मुस्लिम लोग हिंदुस्तान को खराब कर रहे हैं," देख वीडियो सोचने पर हो जाएंगे मजबूर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us