/newsnation/media/media_files/2025/03/10/8dx4OPdbuG3hbIAFZzdR.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमा लिया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से अपना दबदबा साबित कर दिया है. हालांकि, इस टूर्नामेंट को होस्ट करने वाला देश पाकिस्तान पहले ही बाहर हो चुका था, लेकिन फाइनल मुकाबले के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पाकिस्तानी फैंस के वीडियो
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस अपनी ही टीम पर भड़के नजर आ रहे हैं. वे बाबर आजम और अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में कुछ पाकिस्तानी युवक गुस्से में कहते दिख रहे हैं कि “विराट कोहली पाकिस्तान का बाप है.” और “बाबर आजम विराट कोहली का मुकाबला नहीं कर सकता.” कई लोग यह भी कह रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट हर मामले में भारत से पीछे है.
पाकिस्तानी फैंस की नाराजगी
भारतीय टीम की जीत के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशंसकों के बीच निराशा देखी जा रही है. कुछ फैंस अपनी टीम की हार से इतने नाराज हैं कि वे अपने ही खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं. कई फैंस तो यह तक कह रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारने के लिए भारतीय क्रिकेट से सीख लेनी चाहिए.
Shama should learn from them 😎 pic.twitter.com/ZYv1u0nrlF
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 10, 2025
ये भी पढ़ें- फाइनल जीतने के बाद इस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल, रोहित शर्मा भी थे दावेदार
भारत की शानदार जीत
भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद भारत में जश्न का माहौल है, वहीं पाकिस्तान में गम और गुस्सा देखने को मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो को देख पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की हताशा साफ झलक रही है, जबकि भारतीय फैंस अपनी टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 में ध्वस्त हो गए 27 साल के 7 रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विराट कोहली ने तोड़ा