/newsnation/media/media_files/2025/04/22/aoO6VmNh2CjWDO1XYNx4.jpg)
पहलगाम आतंकी हमला वीडियो Photograph: (X)
Pahalgam Terrorist Attack Video Viral: जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमले के दौरान बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार साफ़ तौर पर सुनी जा सकती है. यह वीडियो न केवल घटना की भयावहता को उजागर करता है, बल्कि इस बात की ओर भी इशारा करता है कि आतंकियों ने पहले पीड़ितों से उनका धर्म पूछा और फिर निर्दयता से गोलियां चलाईं.
बारी-बारी से पूछते गए धर्म
वीडियो में बच्चों की डरावनी चीखें और मदद के लिए पुकारती महिलाओं की आवाज़ें किसी का भी दिल दहला देने के लिए काफी हैं. यह हमला तब हुआ जब पहलगाम में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आए हुए थे. आतंकी अचानक ही सामने आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. चश्मदीदों के अनुसार, आतंकी पर्यटकों को रोककर पहले उनका धर्म पूछा और फिर गोलियों से भून दिया. इस हमले में कई लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
ये भी पढ़ें- “तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ मोदी को बता दो” जब पत्नी के सामने पति को आतंकियों ने मारी गोली
पीएम ने दिए सख्त निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है. इस घृणित कृत्य को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका यह नापाक इरादा कभी सफल नहीं होगा. आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई अटूट है और और भी मज़बूत होगी.”
उस वक्त का वीडियो जब आतंकी लोगों को गोलियां मार रहे थे. pic.twitter.com/my2et2VXEt
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) April 22, 2025
नोट- दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उस समय का है जब पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था. हालांकि, न्यूज नेशन फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह खबर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us