Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज दोपहर करीब 2:30 बजे एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें अब तक 16 पर्यटकों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस कायराना हरकत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देश-विदेश के प्रमुख नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया है और आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाई है.
पीएम ने दिए सख्त निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट करते हुए एक्स पर लिखा, “मैं पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है. इस घृणित कृत्य को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका यह नापाक इरादा कभी सफल नहीं होगा. आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई अटूट है और और भी मज़बूत होगी.”
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने क्या कहा?
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेंडी वेंस ने ट्वीट कर लिखा, “उषा और मैं, पहलगाम में हुए इस भयानक आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. बीते कुछ दिनों में हमने इस देश और यहां के लोगों की खूबसूरती को महसूस किया है. हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं जो इस त्रासदी से गुजर रहे हैं.”
राहुल गांधी ने सरकार से उठाए सवाल
कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, “यह हमला बेहद निंदनीय और दिल दहला देने वाला है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार को अब जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों की जगह जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं.”
इज़राइल ने दिखाई एकजुटता
इज़राइल के विदेश मामलों के मंत्री गिदोन सार ने लिखा, “जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए इस जघन्य आतंकी हमले से हम बेहद दुखी हैं. पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. इज़राइल आतंक के खिलाफ भारत के साथ एकजुट है.”
सीएम योगी आदित्यनाथ का तीखा बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमले को “कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय” बताया. उन्होंने कहा, “इस दुःखद घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो.”
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने क्या लिखा?
सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “यह हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है. घायलों के उपचार के लिए देश की सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं तुरंत सुनिश्चित की जाएं. केंद्र सरकार को पहले सुरक्षा के वातावरण को बेहतर करना चाहिए, तभी पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा संभव है.”