/newsnation/media/media_files/2025/08/14/viral-street-video-dogs-2025-08-14-18-56-31.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो दिल दहला देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया. यह वीडियो एक छोटे बच्चे पर आवारा कुत्तों के खौफनाक हमले का है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया.
अचानक कुत्ते कर देते हैं अटैक
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मासूम बच्चा अकेला गली से गुजर रहा होता है. अचानक, कुछ आवारा कुत्ते उसे देखते ही उस पर टूट पड़ते हैं. यह हमला इतना अचानक और आक्रामक था कि बच्चा खुद को बचाने में पूरी तरह असमर्थ नजर आता है. कुत्तों का झुंड लगातार बच्चे को घेरकर नोचता-काटता रहता है, मानों आत्मघाती हमला कर रहा हो.
बच्चा बुरी तरह से हो जाता है शिकार
करीब आधे मिनट तक यह हमला चलता रहता है. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद एक महिला और एक पुरुष वहां दौड़कर आते हैं. उनकी मौजूदगी देखते ही कुत्ते भाग जाते हैं. हालांकि, जिस तरीके से कुत्तों ने बच्चे को निशाना बनाया, उससे साफ है कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ होगा. वीडियो में बच्चे की हालत देखकर ही डर का अंदाजा लगाया जा सकता है.
आवारा कुत्ते होते हैं कितने खतरनाक?
यह घटना एक बार फिर आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे पर सवाल खड़े करती है. शहरों और कस्बों में सड़कों पर खुले घूमते कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे हमले न सिर्फ छोटे बच्चों बल्कि बुजुर्गों और राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं. पशु प्रेमियों का तर्क होता है कि आवारा कुत्तों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए, लेकिन जब ऐसे हमले बार-बार सामने आते हैं, तो यह बहस तेज हो जाती है कि इंसानों की जान की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए या सड़कों पर आवारा कुत्तों को खुला छोड़ने की आजादी.
आखिर कैसे होगा बचाव?
स्थानीय प्रशासन और नगर निगमों के पास ऐसे मामलों से निपटने के लिए योजनाएं तो होती हैं, लेकिन अमल के स्तर पर अक्सर लापरवाही देखने को मिलती है. नसबंदी और टीकाकरण जैसे उपाय धीमी रफ्तार से चलते हैं, जिससे इनकी संख्या और आक्रामकता पर काबू नहीं हो पाता.
एक गली नहीं है ये कहानी
यह वायरल वीडियो सिर्फ एक बच्चा और एक गली की कहानी नहीं है, बल्कि यह चेतावनी है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसे हमले और भी बढ़ सकते हैं. सवाल अब भी वही है. क्या हम तब तक इंतजार करेंगे, जब तक कोई और मासूम अपनी जान न गंवा दे?
1.5 yr old kid playing outside house attacked by dogs in Punjab.
— JP Chadda🇵🇸🏳️⚧️🏳️🌈🇮🇷 (@JP_Chadda) August 13, 2025
"They don't attack without provocation" pic.twitter.com/tXCEOi6lcs
ये भी पढ़ें- बालकनी से लटक रहा था बच्चा, नीचे खड़े शख्स ने लपक कर बचाई जान
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल