/newsnation/media/media_files/2025/07/14/viral-video-kid-2025-07-14-18-23-39.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो दिल दहला देते हैं, तो कभी कुछ ऐसे जो इंसानियत पर यकी बढ़ा देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान भी है और राहत भी महसूस कर रहा है.
बालकनी से लटक रहा था बच्चा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा ऊपरी मंजिल की बालकनी से लटक रहा होता है. वो जैसे ही और नीचे की ओर झुकता है, तभी एक राह चलता शख्स उस पर नजर डालता है. हालात को समझते हुए वह तुरंत बालकनी के ठीक नीचे आकर खड़ा हो जाता है.
वीडियो में दिख रहा है कि वो शख्स बच्चे के गिरने का इंतजार करता है, ताकि सही वक्त पर उसे थाम सके. जैसे ही बच्चा नीचे गिरता है, वो युवक फुर्ती से उसे पकड़ लेता है. अगर वो शख्स वहां न होता, तो इस हादसे का अंजाम बेहद दर्दनाक हो सकता था. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो ने खड़े किए कई सवाल
यह वीडियो एक चेतावनी भी है कि अगर घर में छोटे बच्चों को अकेला छोड़ दिया जाए, या जरा भी लापरवाही हो, तो बड़ा हादसा हो सकता है. वीडियो देखकर यह साफ समझ आता है कि सतर्कता कितनी जरूरी है. खासकर तब, जब घर की ऊंचाई वाले हिस्सों जैसे बालकनी या खिड़की के पास बच्चे हों.
वीडियो देख लोगों ने शख्स की जमकर तारीफ
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तो भगवान का भेजा फरिश्ता है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने उस शख्स को रियल हीरो बताया है. एक यूजर ने लिखा कि नीचे खड़ा शख्स तो दिल जीतने वाला काम किया है. वहीं, दूसरे ने कहा कि लगता है भगवान ने खुद उसे वहां भेजा था. एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने भावुक होकर लिखा कि मेरे घर में भी तीन छोटे बच्चे हैं. ये वीडियो देख रूह कांप गई.
ये भी पढ़ें- "मैं मोमिना परवीन हूं, मैंने अमन को भगाया है", जब घर से भाग कर युवती ने की शादी