कुत्तों के झुंड के सामने तेंदुए ने मांगी रहम की भीख, एक नहीं सुनी दिया मौत के घाट उतार!

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुत्तों की फौज ऐसा काम करते हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों भरोसा नहीं होगा. सोशल मीडिया पर कुत्तों की सेना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुत्तों की फौज ऐसा काम करते हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों भरोसा नहीं होगा. सोशल मीडिया पर कुत्तों की सेना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

author-image
Ravi Prashant
New Update
pack of dogs attack on leopard

वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो (X)

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई ऐसे वाइल्डलाइफ के वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुत्तों की फौज ऐसा काम करते हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों भरोसा नहीं होगा. सोशल मीडिया पर कुत्तों की सेना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

कुत्तों के झुंड ने तेंदुआ को दिया मार

हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि एकता में ताकत होती है. आज सटीक उदाहरण भी हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्तों की फौज एक तेंदुआ को मार देते हैं. कुत्तों की सेना तेंदुआ के ऊपर टूट पड़े हैं और उसे लगभग अदमरा कर चुके हैं. तेंदुआ को देख लग रहा है कि वो कोई सेंस नहीं कर रहा है.

आप समझिए कि अगर कोई एक कुत्ता तेंदुआ के सामने होता तो पूरा सीन ही उलटा होता है. तेंदुआ एक झटके में कुत्ते को अपना शिकार बना लेता है. हालांकि, इस बार दाव अलग है, कुत्तों की झुंड ने तेंदुआ को मार दिया है और लगभग मर चुका है. जंगल में ऐसे वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं और हम कह सकते हैं कि ये दुलर्भ है. 

ये भी पढ़ें- दुबई से 150 बरातियों के साथ दूल्हा शादी करने पंजाब पहुंचा, दुल्हन ने कर दिया खेला! पुलिस में की कंप्लेन

वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये तो हम सब बचपन से सीखते आ रहे हैं, अगर साथ रहेंगे तो कोई कुछ उखाड़ नहीं  सकता है.

एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब फिर भी कुत्तों ने कमाल किया है. एक यूजर ने लिखा कि तेंदुआ पहले से ही मरा होगा. वीडियो पर कई वाइल्डलाइफ लवर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जंगली कुत्ते कम नहीं होते हैं, वो भी शिकारी होते हैं और जब झुंड में होते हैं और खूंखार हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- कुत्ता, बिल्ली नहीं...ऊंट को बाइक पर बैठाकर घुमाया शहर, पाकिस्तान से सामने आया वीडियो

Viral Khabar Dog Video viral news in hindi Latest Viral Video latest video Wildlife Leopard Video Viral Khabar Update Viral Dog Video Viral Leopard Video Viral News
Advertisment