दुबई से 150 बरातियों के साथ दूल्हा शादी करने पंजाब पहुंचा, दुल्हन ने कर दिया खेला! पुलिस में की कंप्लेन

कई गाड़ियों में 150 से अधिक मेहमानों की बारात के साथ, दीपक मोगा की मनप्रीत कौर  से शादी करने के लिया यहां पर पहुंचा था. वह उससे इंस्टाग्राम पर मिले थे.

कई गाड़ियों में 150 से अधिक मेहमानों की बारात के साथ, दीपक मोगा की मनप्रीत कौर  से शादी करने के लिया यहां पर पहुंचा था. वह उससे इंस्टाग्राम पर मिले थे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
marrage corona lockdown

marriage (social media)

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती और यह प्यार में बदल गई. दुबई में काम करने वाले दीपक के साथ भी ऐसा हुआ. उसे पंजाब मोगा की रहने वाली मनप्रीत कौर से प्यार हो गया और वह शादी करना चाहता था. एक माह पहले ही वह दुंबई से लौटा था. वह यह पर मजूदरी करता है. दूल्हे की पोशाक में 24 वर्षीय दीपक जब पंजाब के जालंधर पहुंचा तो उसे पता चला कि मनप्रीत कौर दिए गए पते से गायब है. कई गाड़ियों में उसके साथ 150 बराती भी थे. दीपक शादी की पूरी तैयारी के साथ यहां पर पहुंचे थे. दोनों इंस्टाग्राम पर जुड़े थे. दोनों के बीच करीब तीन साल का रिलेशनशिप था. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: अब इस राज्य के होटलों में नहीं रुक पाएंगे बांग्लादेशी, हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बाद लिया कड़ा फैसला

फोन पर शादी करने का निर्णय लिया

तीन साल से ज्यादा समय तक इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप में रहने के बाद, जोड़े ने फोन पर शादी करने का निर्णय लिया. दोनों के परिवारों के माता-पिता को एक-दूसरे से बात करने की व्यवस्था की. 6 दिसंबर को तय हुआ कि दोनों का विवाह हो जाएगा. दीपक को मनप्रीत और उसके परिवार ने कम से कम 150 मेहमानों की बारात लाने को कहा गया था. शुक्रवार को मोगा पहुंचे, मगर इंस्टाग्राम दुल्हन को गायब पाया. 

deepak

दूल्हा दीपक दोपहर के आसपास मोगा पहुंचा और मनप्रीत तक पहुंचने के लिए कई प्रयास भी किए. शुरुआत में उसने उत्तर दिया कि उसके रिश्तेदार बारात को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए आएंगे. हालांकि, शाम 5 बजे तक कोई नहीं आया और उसने अपना फोन बंद कर दिया.

तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर कौर से मिला था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पांच घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद दूल्हा  और उसका परिवार मनप्रीत कौर और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन गया. दीपक ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह दुबई में रहता है और तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर कौर से मिला था.

उन्होंने चैटिंग करना आरंभ कर दिया. लंबी दूरी का रिश्ता विकसित किया. इसके बाद शादी करने का निर्णय लिया. परिवार वालों ने मिलकर यह तय किया कि शादी 6 दिसंबर को होगी. दुखी दूल्हे ने पुलिस को बताया कि दुल्हन ने दावा किया था कि वह फिरोजपुर में अच्छे वेतन वाली वकील है. 

कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला

दीपक का कहना है कि वह मनप्रीत से कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला. मगर इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरें देखी थीं. उसने विवाह स्थल 'रोज़ गार्डन पैलेस' बताया था, मगर जब वे मोगा पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि ऐसी कोई जगह यहां पर हैं ही नहीं. दूल्हे का कहना है कि जब मनप्रीत ने शादी के खर्च के लिए मदद मांगी तो उसने मनप्रीत को 50,000 रुपये ट्रांसफर किए थे.

newsnation Crime news punjab Bride Groom News Groom Moga Newsnationlatestnews
      
Advertisment