New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/08/marrage-corona-lockdown-72.jpg)
marriage (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
marriage (social media)
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती और यह प्यार में बदल गई. दुबई में काम करने वाले दीपक के साथ भी ऐसा हुआ. उसे पंजाब मोगा की रहने वाली मनप्रीत कौर से प्यार हो गया और वह शादी करना चाहता था. एक माह पहले ही वह दुंबई से लौटा था. वह यह पर मजूदरी करता है. दूल्हे की पोशाक में 24 वर्षीय दीपक जब पंजाब के जालंधर पहुंचा तो उसे पता चला कि मनप्रीत कौर दिए गए पते से गायब है. कई गाड़ियों में उसके साथ 150 बराती भी थे. दीपक शादी की पूरी तैयारी के साथ यहां पर पहुंचे थे. दोनों इंस्टाग्राम पर जुड़े थे. दोनों के बीच करीब तीन साल का रिलेशनशिप था.
ये भी पढ़ें: अब इस राज्य के होटलों में नहीं रुक पाएंगे बांग्लादेशी, हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बाद लिया कड़ा फैसला
तीन साल से ज्यादा समय तक इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप में रहने के बाद, जोड़े ने फोन पर शादी करने का निर्णय लिया. दोनों के परिवारों के माता-पिता को एक-दूसरे से बात करने की व्यवस्था की. 6 दिसंबर को तय हुआ कि दोनों का विवाह हो जाएगा. दीपक को मनप्रीत और उसके परिवार ने कम से कम 150 मेहमानों की बारात लाने को कहा गया था. शुक्रवार को मोगा पहुंचे, मगर इंस्टाग्राम दुल्हन को गायब पाया.
दूल्हा दीपक दोपहर के आसपास मोगा पहुंचा और मनप्रीत तक पहुंचने के लिए कई प्रयास भी किए. शुरुआत में उसने उत्तर दिया कि उसके रिश्तेदार बारात को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए आएंगे. हालांकि, शाम 5 बजे तक कोई नहीं आया और उसने अपना फोन बंद कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पांच घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद दूल्हा और उसका परिवार मनप्रीत कौर और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन गया. दीपक ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह दुबई में रहता है और तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर कौर से मिला था.
उन्होंने चैटिंग करना आरंभ कर दिया. लंबी दूरी का रिश्ता विकसित किया. इसके बाद शादी करने का निर्णय लिया. परिवार वालों ने मिलकर यह तय किया कि शादी 6 दिसंबर को होगी. दुखी दूल्हे ने पुलिस को बताया कि दुल्हन ने दावा किया था कि वह फिरोजपुर में अच्छे वेतन वाली वकील है.
दीपक का कहना है कि वह मनप्रीत से कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला. मगर इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरें देखी थीं. उसने विवाह स्थल 'रोज़ गार्डन पैलेस' बताया था, मगर जब वे मोगा पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि ऐसी कोई जगह यहां पर हैं ही नहीं. दूल्हे का कहना है कि जब मनप्रीत ने शादी के खर्च के लिए मदद मांगी तो उसने मनप्रीत को 50,000 रुपये ट्रांसफर किए थे.