/newsnation/media/media_files/2025/06/24/viral-video-over-muslims-stundents-2025-06-24-19-40-28.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम युवती भारत सरकार पर सवाल उठाती नजर आ रही है. वीडियो में युवती कहती है, “हमें ईरान से क्यों इंडिया लाया गया, हम वहां खुश थे. अब यहां आए हैं तो कम से कम इंफ्रास्ट्रक्चर तो ठीक होना चाहिए. हम सवाल भी करेंगे.” ये बयान कई लोगों को चौंकाने वाला लगा और सोशल मीडिया पर इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली.
ऑपरेशन सिंधू के जरिए निकासी
दरअसल, हाल ही में ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते युद्ध के हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने “ऑपरेशन सिंधू” के तहत ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला. बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्र ईरान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे, जिन्हें विशेष उड़ानों के ज़रिए दिल्ली लाया गया. दिल्ली पहुंचने के बाद कुछ छात्राओं ने शिकायत की कि उन्हें कश्मीर वापस भेजने के लिए कोई सुविधाजनक बस या फ्लाइट नहीं दी गई.
तंज भरा था ये वीडियो
इन्हीं शिकायतों के बीच एक छात्रा का वीडियो सामने आया, जिसमें वह व्यंग्यात्मक अंदाज़ में भारत सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठा रही थी. हालांकि, जब इस वीडियो को ध्यान से देखा गया, तो यह स्पष्ट हुआ कि छात्रा ने यह बातें तंज के तौर पर कहीं थीं. यह एक सटायर वीडियो था, न कि विरोध.
यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
इसके बावजूद सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए छात्रा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने कहा कि सरकार जान जोखिम में डालकर छात्रों को बचा रही है और उन्हें इसकी कद्र करनी चाहिए. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे वक्त में नकारात्मक बयान देना राष्ट्र विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
वहीं कुछ लोग युवती के समर्थन में भी दिखे और बोले कि सिस्टम में खामियां गिनाना गलत नहीं है. कुल मिलाकर यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर आलोचना और समर्थन की बहस को हवा दे गया.
ये भी पढ़ें-ट्रेन में 10 रुपये की चाय पीने से पहले देखना चाहिए ये वीडियो, तेजी से हो रहा है वायरल