/newsnation/media/media_files/2025/02/06/81foAoJQAN97o8YCfiVw.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक सरेआम युवतियों को परेशान कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में क्या है ?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर दो लड़कियां जा रही होती हैं, तभी एक युवक उनके पास आता है और उन्हें परेशान करने लगता है. न सिर्फ वह उनसे गलत व्यवहार करता है, बल्कि इस दौरान वीडियो भी बनाता है. वीडियो में युवतियों को असहज महसूस करते हुए साफ देखा जा सकता है, लेकिन युवक बेखौफ होकर उन्हें तंग करता रहता है.
यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग गुस्से में हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले में बंगाल पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
हिंदू लड़कियों को निशाना बनाए जाने का दावा
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह हिंदू लड़कियों को निशाना बनाने का मामला है. हालांकि, न्यूज नेशन इस दावे की पुष्टि नहीं करता है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो में दिख रहे युवक कौन हैं और उन्होंने ऐसा क्यों किया.
लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि ऐसे मामलों पर तुरंत सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं फिर से ना हो.
कुछ यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत इन युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.
Aryan Khan & friends harassing Hindu girls in Bengal
— Kreately.in (@KreatelyMedia) February 6, 2025
Tag करने से भी कुछ होने नहीं वाला 🥲 pic.twitter.com/Mqyu2HRmgl
पुलिस की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल इस मामले पर पुलिस की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन जिस तरह से वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेगा.
महिलाओं की सुरक्षा समाज का एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. प्रशासन को इस पर सख्ती दिखानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत पुलिसकर्मी ने रेहड़ी से उठाया धनिया, वीडियो बना तो अचानक रुक गया