/newsnation/media/media_files/2025/05/03/nLPPfBKU4e3fvCKp4sej.jpg)
सैम ऑल्टमैन और सत्य नडेला Photograph: (X/@sama)
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला (Satya Nadella) के साथ एक Ghibli-स्टाइल की AI जनरेटेड पोर्ट्रेट शेयर की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यह तस्वीर एनिमेटेड अंदाज़ में बनाई गई है, जो मशहूर जापानी एनीमेशन स्टूडियो Ghibli की शैली को दर्शाती है.
सैम ने सत्या को दिखाई अपनी ऑफिस
सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “मैंने सत्या को अपना नया ऑफिस दिखाया, हमने साथ में अच्छा समय बिताया और कुछ हालिया प्रगति पर भी चर्चा की.” तस्वीर में दोनों दिग्गज एक हल्के-फुल्के, एनिमेटेड अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका यह अंदाज़ सोशल मीडिया यूज़र्स को बेहद पसंद आया और कई लोगों ने इसे तकनीक और क्रिएटिविटी का बेहतरीन मेल बताया.
ये भी पढ़ें-क्या पाकिस्तान के तर्क इतने हैं मजबूत, सिंधु जल संधि को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय जाने की तैयारी
सत्या ने क्या कहा?
सबसे खास बात यह रही कि खुद सत्या नडेला ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “यह शानदार है” इस मजेदार बातचीत से यह साफ हो गया कि दोनों तकनीकी दिग्गजों के बीच न केवल पेशेवर रिश्ता मज़बूत है, बल्कि आपसी समझ और ह्यूमर भी भरपूर है. यह पोस्ट OpenAI और Microsoft के बीच चल रही साझेदारी की झलक भी देता है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव ला रही है.
fun showing @satyanadella our new office and talking about some of our latest progress! pic.twitter.com/p2BGB0So7M
— Sam Altman (@sama) May 1, 2025
AI और एनिमेशन के इस खूबसूरत संगम ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है. Sam Altman और Satya Nadella की यह तस्वीर सिर्फ एक क्रिएटिव प्रयोग नहीं, बल्कि तकनीक के मानवीय और रोचक पहलू को दर्शाने वाली एक मिसाल भी बन गई है.
ये भी पढ़ें- "ये नया छर्रा है", जब खान सर ने पाकिस्तानी पीएम और बिलावल की लगा दी क्लास
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में हुआ गजब का खेला, आर्मी और पुलिस में हो गई जबरदस्त भिड़ंत