/newsnation/media/media_files/2025/08/02/viral-leg-video-2025-08-02-18-47-42.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हैरान कर देता है. कुछ वीडियो इतने अजीब होते हैं कि देखने के बाद भी यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग है.
आखिर ऐसे कैसे हो सकता है?
दरअसल, इस वीडियो में एक युवक नजर आ रहा है, जिसकी एक टांग सामान्य इंसानों जैसी है, लेकिन दूसरी टांग किसी जानवर की तरह दिख रही है. देखने में यह पैर किसी गाय, बकरी या भैंस के पिछले पैर जैसा लगता है. वीडियो में युवक खुद अपनी टांग को कैमरे के सामने दिखाता है, और यह साफ नजर आता है कि उसका एक पैर पूरी तरह इंसानी है, जबकि दूसरा बिल्कुल अलग, जानवर के पैर जैसा है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. लोग इसे देखकर हैरानी जता रहे हैं. कुछ लोग इसे प्रकृति का करिश्मा बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि यह वीडियो एडिटेड या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है. एक यूजर ने कमेंट किया कि लगता है ये AI से बना वीडियो है, अब तो लोग जानबूझकर क्वालिटी भी खराब रखते हैं ताकि लगे कि वीडियो रियल है. वहीं दूसरे ने लिखा कि अगर यह असली है तो वाकई चौंकाने वाला है. ऐसा कैसे संभव है?
वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख लिए हैं. वीडियो पर हजारों की संख्या में कमेंट आ चुके हैं और यह तेजी से दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया जा रहा है. हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो असली है या एडिटेड, लेकिन इतना जरूर है कि इसने इंटरनेट पर चर्चा जरूर छेड़ दी है.
ये भी पढ़ें- हाथी पर अचानक मगरमच्छ ने कर दिया अटैक, फिर गजराज ने दी ऐसी पटकनी वीडियो हो रहा वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us