/newsnation/media/media_files/2025/05/27/XENryBv3NBUvP4ZErLaF.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर रोज़ाना तरह-तरह के जानवरों के वीडियोज़ देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि उन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक ऐसा सांप नजर आ रहा है जो वाकई में प्रकृति का अजूबा लगता है.
ये कोई सामान्य सांप नहीं होते हैं
यह सांप आम सांपों की तरह नहीं है. इसकी सबसे खास बात है. इसके दो सिर. जी हां, इस सांप का शरीर तो एक ही है, लेकिन इसके सिर दो हैं. एक ही धड़ से दो अलग-अलग सिर निकलते हैं, जो बिल्कुल एक्टिव हैं और अपनी-अपनी दिशा में हरकत कर रहे हैं. इस नज़ारे को देख हर कोई चौंक गया है और लोग लगातार पूछ रहे हैं कि क्या वाकई में ऐसे सांप होते हैं? और अगर होते हैं तो आखिर ये बनते कैसे हैं?
यह कोई अफवाह नहीं वैज्ञानिक भी मानते हैं इसे संभव
जानकारों के अनुसार, यह कोई जादू या अफवाह नहीं है. दो सिर वाले सांपों को बायोलॉजिकल टर्म में ‘बाइसेफेलिक’ (bicephalic) कहा जाता है. यह एक दुर्लभ जेनेटिक म्यूटेशन का नतीजा होता है, जिसमें भ्रूण के विकास के दौरान दो सिर बनने लगते हैं लेकिन शरीर एक ही रहता है. ये सांप बेहद कम देखने को मिलते हैं और इनका जीवित रहना भी आसान नहीं होता, क्योंकि दोनों सिरों के बीच तालमेल की कमी के कारण इनकी जिंदगी संघर्षपूर्ण होती है.
वीडियो देखकर लोग हुए हैरान
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने इसे प्रकृति का चमत्कार बताया, तो किसी ने इसे डरावना करार दिया. एक यूज़र ने लिखा, “ऐसा सांप तो मैंने फिल्मों में देखा था, यकीन नहीं होता कि हकीकत में भी होते हैं.” वहीं एक अन्य ने कहा, “प्रकृति अपने आप में एक रहस्य है, और यह सांप उसका जीता-जागता उदाहरण है.”
क्या यह सांप ज़हरीला होता है?
विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे सांपों में जहर की क्षमता सामान्य सांपों जैसी ही होती है, लेकिन उनकी शारीरिक बनावट के कारण वे शिकार पकड़ने और बचाव में अक्सर कमजोर पड़ जाते हैं. दो सिरों के कारण निर्णय लेने में टकराव होता है, जिससे उनके जीवित रहने की संभावना कम हो जाती है.
यह वीडियो सिर्फ एक वायरल कंटेंट नहीं, बल्कि यह हमें प्रकृति की जटिलता और रहस्यमयी संसार की झलक दिखाता है. ऐसे जीवों को देखकर यह एहसास होता है कि विज्ञान और प्रकृति के बीच का रिश्ता अब भी पूरी तरह से समझा नहीं जा सका है. यदि आपने अब तक इस वीडियो को नहीं देखा, तो यकीन मानिए—आप एक अनोखी कुदरती घटना से चूक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सिरकटे सांप की हरकत आई सामने, देख नहीं होगा यकीन!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us