सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है जो चौंका देता है, रुला देता है या दिल को छू जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक बंदर और कोबरा के बीच का अनोखा रिश्ता देखने को मिला.
कोबरा को देखते ही झुका लिया सिर
वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंदर जंगल के रास्ते चलते-चलते अचानक एक कोबरा के सामने आ जाता है. आमतौर पर सांप और बंदर के बीच संघर्ष की संभावना रहती है, लेकिन इस बार जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया. जैसे ही बंदर ने कोबरा को देखा, वह तुरंत उसके सामने हाथ जोड़कर सिर झुका लेता है. यह दृश्य किसी मंदिर में श्रद्धालु द्वारा ईश्वर को प्रणाम करने जैसा प्रतीत होता है.
कोबरा के साथ ये कर दिया?
बंदर की इस हरकत ने न सिर्फ कोबरा को शांत रखा, बल्कि वहां मौजूद लोगों को भी चौंका दिया. इसके बाद बंदर धीरे से कोबरा के पास गया और उसे प्यार से अपने हाथों में उठाकर गले में डाल लिया. इस पूरे घटनाक्रम में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि कोबरा ने बंदर को न तो काटा, न ही कोई विरोध जताया. वह पूरी तरह शांत रहा, जैसे दोनों के बीच कोई गहरा समझौता हो.
वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किए रिएक्ट?
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, देखते ही देखते वायरल हो गया. लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कोई इसे इंसानियत की मिसाल बता रहा है, तो कोई इसे प्रकृति का चमत्कार कह रहा है. लोगों के मन में एक ही सवाल है. क्या यह बंदर और कोबरा पहले से परिचित थे? या फिर यह सिर्फ एक संयोग था, जिसमें दोनों जीवों ने एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने की बजाय शांति और अपनापन दिखाया?