/newsnation/media/media_files/2025/07/21/viral-video-on-social-media-monkey-2025-07-21-22-51-21.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ देखने को मिलते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि आज भी इंसानियत जिंदा है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर आराम से होटल में बैठकर खाना खा रहा होता है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
आराम से खाना खाता है बंदर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर रेस्तरां में आराम से बैठकर इंसानों की तरह थाली में खाना खाता दिख रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदर एक कुर्सी पर बड़े ही आराम से बैठा है और उसके सामने एक थाली रखी हुई है, जिसमें पूरी, सब्ज़ी और अन्य व्यंजन परोसे गए हैं. हैरानी की बात ये है कि बंदर बिना किसी हड़बड़ी के एकदम इंसानों की तरह भोजन कर रहा है. जैसे यह उसका रोज का काम हो.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
बताया जा रहा है कि यह वीडियो कर्नाटक के एक स्थानीय ढाबे या छोटे होटल का है. जानकारी के मुताबिक, यह बंदर वहां आसपास अक्सर घूमता था और उस दिन भूख से बेहाल था. रेस्तरां मालिक ने उसकी हालत देखकर उसे एक थाली में खाना परोसा. इसके बाद जो हुआ, वो हर किसी के लिए दिल छू लेने वाला था. बंदर खुशी-खुशी खाना खाने बैठ गया और बड़े सलीके से थाली साफ कर दी.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वहां मौजूद ग्राहकों और स्थानीय लोगों ने इस खूबसूरत पल को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा किया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इस पर अपने दिल से प्रतिक्रियाएं दीं. लोग इस वीडियो को इंसानियत की एक जीवंत मिसाल बता रहे हैं.
कई यूज़र्स ने लिखा कि भले ही इंसानों के बीच बहुत कुछ बदल गया हो, लेकिन जब कोई भूखा होता है और उसे खाना मिलता है, तो यही असली मानवता है. यह वीडियो न सिर्फ एक भूखे जीव की मदद की कहानी है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आज भी दुनिया में करुणा, सहानुभूति और मानवता बाकी है.
ये भी पढ़ें- अकाउंट में डाले कई लाख रुपये, फिर 800 KM चल प्रेमिका से मिलने गया शख्स, दरवाजा खुला तो सच आया सामने