रेस्तरां में थाली लगाकर बैठा बंदर, आराम से किया भोजन, वायरल वीडियो ने जीता दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरानी जता सकते हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरानी जता सकते हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video on social media monkey

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ देखने को मिलते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि आज भी इंसानियत जिंदा है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर आराम से होटल में बैठकर खाना खा रहा होता है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. 

Advertisment

आराम से खाना खाता है बंदर 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर रेस्तरां में आराम से बैठकर इंसानों की तरह थाली में खाना खाता दिख रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदर एक कुर्सी पर बड़े ही आराम से बैठा है और उसके सामने एक थाली रखी हुई है, जिसमें पूरी, सब्ज़ी और अन्य व्यंजन परोसे गए हैं. हैरानी की बात ये है कि बंदर बिना किसी हड़बड़ी के एकदम इंसानों की तरह भोजन कर रहा है. जैसे यह उसका रोज का काम हो.

आखिर कहां का है ये वीडियो? 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कर्नाटक के एक स्थानीय ढाबे या छोटे होटल का है. जानकारी के मुताबिक, यह बंदर वहां आसपास अक्सर घूमता था और उस दिन भूख से बेहाल था. रेस्तरां मालिक ने उसकी हालत देखकर उसे एक थाली में खाना परोसा. इसके बाद जो हुआ, वो हर किसी के लिए दिल छू लेने वाला था. बंदर खुशी-खुशी खाना खाने बैठ गया और बड़े सलीके से थाली साफ कर दी.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वहां मौजूद ग्राहकों और स्थानीय लोगों ने इस खूबसूरत पल को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा किया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इस पर अपने दिल से प्रतिक्रियाएं दीं. लोग इस वीडियो को इंसानियत की एक जीवंत मिसाल बता रहे हैं.

कई यूज़र्स ने लिखा कि भले ही इंसानों के बीच बहुत कुछ बदल गया हो, लेकिन जब कोई भूखा होता है और उसे खाना मिलता है, तो यही असली मानवता है. यह वीडियो न सिर्फ एक भूखे जीव की मदद की कहानी है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आज भी दुनिया में करुणा, सहानुभूति और मानवता बाकी है.

ये भी पढ़ें- अकाउंट में डाले कई लाख रुपये, फिर 800 KM चल प्रेमिका से मिलने गया शख्स, दरवाजा खुला तो सच आया सामने

Viral News Viral Video Viral Monkey Video Monkey monkey video viral viral dog monkey video viral monkey video
      
Advertisment