MRI मशीन में घुसते ही बुजुर्ग ने बनाने लगे खैनी, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक बुजुर्ग सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ये वीडियो हर किसी को हैरानी में डाल दिया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक बुजुर्ग सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ये वीडियो हर किसी को हैरानी में डाल दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
mri machine viral old man video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो न सिर्फ चौंकाते हैं, बल्कि लोगों को हंसने पर भी मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स MRI मशीन में जाते वक्त खैनी बनाते नजर आते हैं.

जांच के दौरान बनाने लगे खैनी

Advertisment

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग मरीज MRI जांच के लिए मशीन के अंदर लेटते हैं, लेकिन जैसे ही वह मशीन के अंदर जाते हैं, अचानक वह अपनी जेब से तंबाकू और चूना निकालते हैं और बड़े आराम से खैनी बनाने लगते हैं. MRI जैसी हाईटेक और संवेदनशील मशीन के अंदर इस तरह की हरकत ने सभी को चौंका दिया है.

बुजुर्ग की हरकत को देख क्या कहा? 

वीडियो देख लोग हैरान हैं, तो कई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. जहां कुछ लोग इसे बुजुर्ग की आदतों का असर मान रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे “देसी लेजेंड” बता रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कुछ लोग कह रहे हैं कि “MRI हो या शादी, खैनी तो जरूरी है.” हालांकि यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में किसी भी अस्पताल या मेडिकल सेंटर का नाम स्पष्ट नहीं दिख रहा है. ऐसे में यह साफ नहीं है कि यह घटना भारत की है या किसी और देश की.

ये भी पढ़ें- फोटो खिंचवाने के चक्कर में युवती के ऊपर बाघ ने किया अटैक, वायरल हुआ वीडियो

क्या साबित हो सकता है खतरनाक? 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह की हरकतें MRI मशीन के लिए खतरनाक हो सकती हैं, क्योंकि यह मशीन अत्यधिक चुंबकीय होती है और इसमें किसी भी प्रकार की धातु या गैर-स्वच्छ वस्तु ले जाना मना होता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सच में होती हैं चुड़ैल, अब विज्ञान ने भी कर दिया खुलासा!

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Khabar Update
Advertisment