/newsnation/media/media_files/2025/06/27/viral-muslims-video-2025-06-27-15-20-50.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने जबरदस्त हलचल मचा दी है, जिसमें एक रिपोर्टर और एक युवती के बीच देशभक्ति और मजहब को लेकर हुई बहस चर्चा का विषय बन गई है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर सार्वजनिक स्थान पर लोगों से सवाल कर रही होती है. जब वह एक युवती से पूछती है कि क्या वह “भारत माता की जय” बोलेगी, तो युवती साफ इनकार कर देती है.
मैं फिलिस्तीन जिंदा बाद बोलूंगी
इसके बाद रिपोर्टर युवती से पूछती है कि क्या वह “फिलिस्तीन जिंदाबाद” कहेगी, तो युवती तुरंत हामी भरती है. यह सुनकर रिपोर्टर हैरान रह जाती है और युवती से सवाल करती है कि जब वह भारत में रह रही हैं तो भारत माता की जय बोलने में क्या दिक्कत है. बहस के दौरान रिपोर्टर सवाल करती है, “आपके लिए देश बड़ा है या मजहब?” इस पर युवती का जवाब विवादों में आ गया, जब उसने कहा, “बात मजहब की आएगी तो गर्दन कटाना जानते ही हैं.”
देश के लिए गर्दन कटवा लूंगी
रिपोर्टर इस बयान पर सख्त प्रतिक्रिया देती है और युवती से कहती है कि “काटना भी है?” इस पर युवती जवाब देती है, “नहीं, देश के लिए गर्दन कटवा लूंगी.” यह पूरी बातचीत आसपास खड़े कुछ युवकों को भी परेशान कर देती है और वे रिपोर्टर से सवाल करने का तरीका बदलने की मांग करते हैं.
युवती को देख हर कोई हैरान
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया हो रही है. अधिकांश लोग युवती के रवैये से नाराज़ हैं और इसे राष्ट्र के खिलाफ बताया जा रहा है. वहीं कुछ लोग इसे रिपोर्टर की भड़काऊ पत्रकारिता भी कह रहे हैं.
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या धर्म के नाम पर देशप्रेम को दर किनार किया जा सकता है? और क्या “भारत माता की जय” कहना आज भी कुछ वर्गों के लिए विवादास्पद बना हुआ है? वीडियो के बाद देशभक्ति और धार्मिक पहचान को लेकर नई बहस शुरू हो गई है.
"Bharat mata ki jai nahi bolungi, Filesteen jindabad bolungi" -Desh ke Musalman. pic.twitter.com/DuLTfZYuBX
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) June 27, 2025
ये भी पढ़ें- सांप डंस कर नहीं पूंछ से भी ले सकता है आपकी जान, कंफ्यूज हैं तो यहां जान लें