/newsnation/media/media_files/2024/12/18/aMgzNmEoqwAzYw8MNeQr.jpg)
वायरल वीडियो (X)
Learn with Fun Play School: उत्तर प्रदेश के नोएडा थाना फेस-3 से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक प्ले स्कूल के डायरेक्टर ने शिक्षक-शिक्षिकाओं की निजता का हनन करते हुए वॉशरूम में गुप्त रूप से स्पाई कैमरा लगा दिया. यह मामला तब उजागर हुआ जब एक टीचर ने वॉशरूम में कुछ अजीब देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.
वॉशरूम में जाने वालों को देखता था लाइव
घटना नोएडा के लर्न विद फन नामक प्ले स्कूल की है. पुलिस के अनुसार, स्कूल के डायरेक्टर नवनीश सहाय ने वॉशरूम के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा सेट किया था. वो स्पाई कैमरे के जरिए वॉशरूम में जाने वाले सारे टीचर्स को लाइव देखता था. मामला तब सामने आया जब एक टीचर ने वॉशरूम में बल्ब के पास कुछ जलता हुआ देखा. गार्ड की मदद से बल्ब होल्डर को चेक करने पर पता चला कि उसमें स्पाई कैमरा फिट किया गया है.
पहले भी सामने आया था मामला
टीचर ने तुरंत इस घटना की जानकारी स्कूल के डायरेक्टर नवनीश सहाय को दी. लेकिन डायरेक्टर ने कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी एक बार स्कूल में कैमरा पकड़ा गया था, तभी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. हालांकि, इस बार टीचर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि यह स्पाई कैमरा खुद डायरेक्टर नवनीश सहाय ने लगवाया था.
नोएडा, यूपी के प्ले स्कूल में टीचर्स के वॉशरूम में हिडन कैमरा लगाया। ये कैमरा बल्ब होल्डर के अंदर फिट था। स्कूल संचालक नवनीश सहाय गिरफ्तार !! pic.twitter.com/qJ7NiuZjnS
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 18, 2024
आरोपी ने कबूल किया जुर्म
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में नवनीश सहाय ने स्वीकार किया कि उसने ई-कॉमर्स साइट से 22,000 रुपये का यह हाई-टेक स्पाई कैमरा खरीदा था. वह इस कैमरे का इस्तेमाल वॉशरूम में जाने वाले लोगों को लाइव देखने के लिए करता था. इस घिनौने कृत्य के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इस कैमरे से रिकॉर्ड की गई सामग्री का किसी प्रकार से दुरुपयोग किया है या नहीं. यह मामला बेहद शर्मनाक है और समाज में बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है. पुलिस और प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों.
ये भी पढ़ें- मत देखिएगा वीडियो...आ जाएगा गुस्सा, चलती बस में युवती के साथ गंदी हरकत करते दो युवकों का वीडियो वायरल!