/newsnation/media/media_files/2024/12/17/RJbQmQIew1JGsI6lKozB.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया इतनी बड़ी है कि यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक एक युवती छेड़ रहे होते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
चलती बस में युवती को परेशान करते हैं युवक
यह वीडियो एक गंभीर मुद्दे की ओर इशारा करता है और इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक एक युवती के साथ छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं. घटना एक चलती बस की बताई जा रही है और यह वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. आज की तारीख ऐसे वीडियो व्यूज, लाइक्स, कमेंट्स के लिए बनाए जा रहे हैं.
हर रोज छेड़ते हैं
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस में मौजूद दो युवक एक युवती को परेशान कर रहे हैं. युवती असहाय नजर आ रही है और बार-बार खुद को बचाने की कोशिश करती दिख रही है, लेकिन दोनों युवक लगातार उसे तंग करते रहते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि शूट कर रहा है, युवक दोनों युवकों टोकता है और कहता है कि तुम सब कब से क्या कर रहे हो? युवती से पूछता है कि बहन तुम कहां से आ रही हो? इस पर युवती कहती है कि कॉलेज से आ रही हूं. आप रो क्यों रहे हो? युवती कहती है कि ये रोज मुझे छेड़ते हैं.
@bjp @AamAadmiParty
— Swami Ramsarnacharya Pandey, मेलकोटे पीठाधीश्वर (@SwamiRamsarnac4) December 17, 2024
जल्दी ढूंढे इन राक्षसों को दिल्ली में pic.twitter.com/U53fqRY1eA
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो भी कानून और नियम बनाए गए हैं, उनके बावजूद ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती हैं. कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर क्यों सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पा रही है.
ये भी पढ़ें- सड़क पर महिला ने बुजुर्ग शख्स के साथ किया कांड, देख लोगों की नजरें शर्म से गईं झुक!