अतुल, ऋषि और अब निशांत....ना जाने कितने हुए पत्नियों के आतंक का शिकार!

एक वीडियो सामे आया है, जिसमें एक महिला अपने भाई के लिए गुहार लगाते हुए नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कहती है, उसके भाई ने सुसाइड नहीं बल्कि उसका मर्डर किया गया है.

एक वीडियो सामे आया है, जिसमें एक महिला अपने भाई के लिए गुहार लगाते हुए नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कहती है, उसके भाई ने सुसाइड नहीं बल्कि उसका मर्डर किया गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Engineer Nishant Baranwal Suicide Case

इंजीनियर निशांत बरनवाल सुसाइड केस (X)

सोशल मीडिया पर अभी अतुल सुसाइड केस का मामला शांत हुआ ही नहीं, कि अतुल जैसे ना जानते कितने केस सामने आने लगे हैं. हाल ही में एक युवक का केस सामने आया, जिसमें ऋषि नाम के युवक ने सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाया है. उस वीडियो में शख्स कहता है कि हमने अपनी जान पत्नी के कारण देने जा रहे हैं. युवक की मौत हो जाती है और लेकिन तभी उसे न्याय नहीं मिलता है. अब एक ऐसा ही वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें कोई शख्स नहीं बल्कि इस बार शख्स की बहन न्याय के लिए गुहार लगाते हुए नजर आ रही है.  

Advertisment

अतुल, ऋषि के बाद निशांत ने किया सुसाइड

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला, जो निशांत बरनवाल की बहन होने का दावा कर रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि वो कहती है कि मेरे भाई की मौत के लगभग 90 दिन हो गए हैं. उसकी वाइफ से उसे सुसाइड बता दिया है, लेकिन हरकते नहीं बता रही है कि सुसाइड है. वो लगातार सबूत मिटाए जा रही थी, अब वो अपनी बेटी को लेकर फरार है. पुलिस भी मदद की, उसके भागने में.

मेरे भाई को पिछले 5-6 साल से परेशान कर रही थी. वो लगातार लड़ाई कर रही है और पिछले एक साल से मेंटली डिसर्टब कर रही है. जिस दिन मेरे भाई की मौत हुई, उस दिन बनारस की घर की चाबियां उसकी जेब में थी. उसकी आईडी प्रूफ थी, वो शायद वहां से भाग जाना चाह रहा था लेकिन भाग नहीं पाया. पता नहीं उस रात क्या हुआ है? मुझे न्याय चाहिए. 

परिवार वालों ने किया दावा

इस वीडियो को एक्स यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा. 13 सितंबर 2024 को निशांत बरनवाल की मौत रहस्यमई तरीके से उसके घर में हुई थी. निशांत की वाईफ ने उसकी मौत को सुसाइड करार कर दिया लेकिन निशांत के परिवार वाले ने कहा कि ये मर्डर है. परिवालों ने दावा किया किया कि निशांत के मौत के बाद उसकी पत्नी से सारे सबूत खत्म कर दिए.

इसके बाद वो अपना घर छोड़कर भाग गई. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एख यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में शादी करना अब लग रहा है कि सुसाइड जैसे ही है. एक यूजर ने लिखा कि कितने केसेज हैं, न्याय नहीं मिलने वाला है. 

ये भी पढ़ें- "बच सकती थी अतुल की जान..." इस महिला जज को देख लोग हैरान!

Viral News Viral Khabar Viral Khabar Today suicide Viral Khabar Update Atul Subhash Suicide Case Atul Subhash Suicide Case Update: Engineer Nishant Baranwal Suicide Case Nishant Baranwal Suicide Case
      
Advertisment