New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/13/HNtbhosBXn4b1UN5A8zx.jpg)
इंजीनियर निशांत बरनवाल सुसाइड केस (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इंजीनियर निशांत बरनवाल सुसाइड केस (X)
सोशल मीडिया पर अभी अतुल सुसाइड केस का मामला शांत हुआ ही नहीं, कि अतुल जैसे ना जानते कितने केस सामने आने लगे हैं. हाल ही में एक युवक का केस सामने आया, जिसमें ऋषि नाम के युवक ने सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाया है. उस वीडियो में शख्स कहता है कि हमने अपनी जान पत्नी के कारण देने जा रहे हैं. युवक की मौत हो जाती है और लेकिन तभी उसे न्याय नहीं मिलता है. अब एक ऐसा ही वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें कोई शख्स नहीं बल्कि इस बार शख्स की बहन न्याय के लिए गुहार लगाते हुए नजर आ रही है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला, जो निशांत बरनवाल की बहन होने का दावा कर रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि वो कहती है कि मेरे भाई की मौत के लगभग 90 दिन हो गए हैं. उसकी वाइफ से उसे सुसाइड बता दिया है, लेकिन हरकते नहीं बता रही है कि सुसाइड है. वो लगातार सबूत मिटाए जा रही थी, अब वो अपनी बेटी को लेकर फरार है. पुलिस भी मदद की, उसके भागने में.
मेरे भाई को पिछले 5-6 साल से परेशान कर रही थी. वो लगातार लड़ाई कर रही है और पिछले एक साल से मेंटली डिसर्टब कर रही है. जिस दिन मेरे भाई की मौत हुई, उस दिन बनारस की घर की चाबियां उसकी जेब में थी. उसकी आईडी प्रूफ थी, वो शायद वहां से भाग जाना चाह रहा था लेकिन भाग नहीं पाया. पता नहीं उस रात क्या हुआ है? मुझे न्याय चाहिए.
There are more similar cases like Atul Subhash.
— ForMenIndia (@ForMenIndia_) December 12, 2024
This case is about Nishant Baranwal who was found de@d under a mysterious circumstance in his house on 13th September, 2024. Nishant's wife passed it off as s*ic*de but Nishant's family suspects it to be a m*rd*r. They claim that… pic.twitter.com/QVBsCvTgCa
इस वीडियो को एक्स यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा. 13 सितंबर 2024 को निशांत बरनवाल की मौत रहस्यमई तरीके से उसके घर में हुई थी. निशांत की वाईफ ने उसकी मौत को सुसाइड करार कर दिया लेकिन निशांत के परिवार वाले ने कहा कि ये मर्डर है. परिवालों ने दावा किया किया कि निशांत के मौत के बाद उसकी पत्नी से सारे सबूत खत्म कर दिए.
इसके बाद वो अपना घर छोड़कर भाग गई. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एख यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में शादी करना अब लग रहा है कि सुसाइड जैसे ही है. एक यूजर ने लिखा कि कितने केसेज हैं, न्याय नहीं मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- "बच सकती थी अतुल की जान..." इस महिला जज को देख लोग हैरान!