/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/01/6-24-41.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में स्टंट वीडियो खूब देखे जाते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है और कह रहा है कि इन लड़कों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए. वीडियो में युवक जो कर रहे हैं उसे देखकर आपको भी गुस्सा आ सकता है.
इस खबर को भी पढ़ें- ये मां है या जानवर! जब महिला ने लिफ्ट में दिया बच्चे को जन्म, फिर कूड़ेदान में पटक दिया शरीर...
ट्रैफिक के नियम क्या होते हैं?
सोशल मीडिया पर इन लड़कों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक पर एक नहीं बल्कि कई युवक दिखाई दे रहे हैं. बाइक के ऊपर तीन युवक पहले से सवार है और इसके बाद एक युवक को साइड से पकड़ा गया है. जिस तरह से युवक को पकड़ा गया है, उसे देखने से यही कह सकते हैं कि अगर जरा सी भी चूक हुई तो युवक की मौत मौके पर हो सकती है. वही इसमें हैरान करने वाला पल तब आता है, जब इसी वीडियो में देखा जाता है कि बाइक सवार युवकों के आगे कई पुलिसकर्मी चल रहे होते हैं.
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आगे क्यों नहीं गए फिर पता चलता. एक यूजर ने लिखा कि पुलिस वाले को देख रोंगटे खड़े हो गए क्या? एक यूजर ने लिखा कि क्या कोई कानून नाम की चीज नहीं है. इनके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों ने पुलिस का मजाक बनाया है और इनके ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us