/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/01/pc-34-2023-09-01t073455034-83.jpg)
viral-video( Photo Credit : news nation)
...ये मां है या जानवर! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो पर ऐसे तमाम कमेंट आ रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में एक निर्मम मां तस्वीरें हैं, जो पहले लिफ्ट में एक बच्चे को जन्म देती है. उसे कुछ देर तक अपनी गोद में रखती है, मगर फिर एक कूड़ेदान में पटक देती है. ये पूरा मंजर लिफ्ट में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है, जहां से ये खौफनाक वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
असल में ये वाकया बीते 21 अगस्त का बताया जा रहा है, जब चीन के साउथ-वेस्ट हिस्से में मौजूद चोंगकिंग में छुट्टियां मनाने आई एक महिला, करीब 8.44 बजे के आसपास एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग की लिफ्ट में एक नवजात को जन्म देती है. महिला की डिलीवरी के बाद पूरे लिफ्ट के फर्श पर.. उस नवजात पर और खुद महिला पर भी खून के छींटे आते हैं.
कूड़ेदान में पटक दिया...
महिला पहले खुद को, फिर बच्चे को और आखिर में लिफ्ट के फर्स को साफ करती है. इसके बाद कुछ देर बच्चे को अपने हाथ में रखती है. फिर नामालूम किस ख्याल के बाद वो अपने नवजात को पास ही में पड़े कूड़ेदान में पटक देती है. साथ ही उसपर बहुत सारे टिश्यू पेपर रख देती है, ताकि किसी को इस मासूम की भनक न लगे.
करीब 8.47 बजे तक ये सब चलता है, फिर लिफ्ट रुकती है. महिला फौरन लिफ्ट से उतरकर भागती है. इस पूरे खौफनाक मंजर को पास ही में लगा एक सीसीटीवी कैमरा कैद कर लेता है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये उस मां कि अपने बच्चे को मौत के घाट उतारने की साजिश थी.
बच जाती है मासूम जान...
हालांकि वो इसमें कामयाब नहीं होती, दरअसल महिला के लिफ्ट से फरार होने के बाद उस रेजिडेंशियल बिल्डिंग में रिहाइश कुछ लोग जब वहां पहुंचते हैं, तो उस नवजात को देख हैरत में पड़ जाते हैं. वे फौरन उसे अस्पताल पहुंचाते हैं, जहां डॉक्टर उस मासूम की जिंदगी बचा लेता है. बाद में इसकी शिकायत पुलिस को की जाती है, जो फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
वहीं सोशल मीडियो पर इस वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है, यूजर्स का कहना है कि ये मां नहीं बल्कि जानवर है...
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us