ये मां है या जानवर! जब महिला ने लिफ्ट में दिया बच्चे को जन्म, फिर कूड़ेदान में पटक दिया शरीर...

एक मां बच्चे को लिफ्ट में जन्म देती है. फिर कुछ देर उसे अपनी गोद में रखती है और अचानक उसे कूड़ेदान में डाल देती है... ये खौफनाक मंजर चीन का है, चलिए जानते हैं पूरा मामला...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
viral-video

viral-video( Photo Credit : news nation)

...ये मां है या जानवर! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो पर ऐसे तमाम कमेंट आ रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में एक निर्मम मां तस्वीरें हैं, जो पहले लिफ्ट में एक बच्चे को जन्म देती है. उसे कुछ देर तक अपनी गोद में रखती है, मगर फिर एक कूड़ेदान में पटक देती है. ये पूरा मंजर लिफ्ट में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है, जहां से ये खौफनाक वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Advertisment

असल में ये वाकया बीते 21 अगस्त का बताया जा रहा है, जब चीन के साउथ-वेस्ट हिस्से में मौजूद चोंगकिंग में छुट्टियां मनाने आई एक महिला, करीब 8.44 बजे के आसपास एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग की लिफ्ट में एक नवजात को जन्म देती है. महिला की डिलीवरी के बाद पूरे लिफ्ट के फर्श पर.. उस नवजात पर और खुद महिला पर भी खून के छींटे आते हैं.

कूड़ेदान में पटक दिया...

महिला पहले खुद को, फिर बच्चे को और आखिर में लिफ्ट के फर्स को साफ करती है. इसके बाद कुछ देर बच्चे को अपने हाथ में रखती है. फिर नामालूम किस ख्याल के बाद वो अपने नवजात को पास ही में पड़े कूड़ेदान में पटक देती है. साथ ही उसपर बहुत सारे टिश्यू पेपर रख देती है, ताकि किसी को इस मासूम की भनक न लगे.

करीब 8.47 बजे तक ये सब चलता है, फिर लिफ्ट रुकती है. महिला फौरन लिफ्ट से उतरकर भागती है. इस पूरे खौफनाक मंजर को पास ही में लगा एक सीसीटीवी कैमरा कैद कर लेता है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये उस मां कि अपने बच्चे को मौत के घाट उतारने की साजिश थी.

बच जाती है मासूम जान...

हालांकि वो इसमें कामयाब नहीं होती, दरअसल महिला के लिफ्ट से फरार होने के बाद उस रेजिडेंशियल बिल्डिंग में रिहाइश कुछ लोग जब वहां पहुंचते हैं, तो उस नवजात को देख हैरत में पड़ जाते हैं. वे फौरन उसे अस्पताल पहुंचाते हैं, जहां डॉक्टर उस मासूम की जिंदगी बचा लेता है. बाद में इसकी शिकायत पुलिस को की जाती है, जो फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

वहीं सोशल मीडियो पर इस वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है, यूजर्स का कहना है कि ये मां नहीं बल्कि जानवर है...

Source : News Nation Bureau

Viral News Hindi Viral Viral News trending News in Hindi Trending Video Social Media trending news Viral Video Video Viral mother g mother throws baby into bin Trending News Hindi Video Viral News mother throws baby just after birth Viral News Hindi Today
      
Advertisment