New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/01/6-33-72.jpg)
कार के ऊपर बैल( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कार के ऊपर बैल( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
अमेरिका में एक व्यक्ति द्वारा अपनी कार की यात्री सीट पर एक विशाल वाटसुई बैल को ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया. नॉरफ़ॉक पुलिस डिवीजन के अधिकारियों को बुधवार सुबह लगभग 10 बजे (स्थानीय समय) एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति बैल के साथ राजमार्ग 275 पर गाड़ी चला रहा है. कार को इस तरह से सेट किया गया था कि बैल उसमें फिट हो सके.
इस खबर को भी पढ़ें- फल बेचने वाली महिला की इस पहल को देख लोगों ने किया सलाम, देखें वीडियो
पुलिस को लगा होगा कोई छोटा बैल
पुलिस कप्तान चाड रीमन ने न्यूज चैनल नेब्रास्का नॉर्थईस्ट को बताया, "उन्होंने सोचा कि यह एक बछड़ा होगा, कोई छोटा या कुछ और जो वास्तव में वाहन के अंदर फिट होगा." वीडियो में विशाल काले और सफेद बैल - जिसका नाम हाउडी डूडी है - को छोटी कार में सवारी करते हुए दिखाया गया है, जिसकी छत और यात्री साइड की खिड़की गायब है. इसके सींग विंडशील्ड के शेष भाग को ढकते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कार पर जिस तरह से बैल को बैठाया गया है, वो अपने आप में हैरान करने वाला है.
Howdy Doody Goedemorgen 😃🙋🏼♂️
Is het al breng je huisdier mee naar werk-dag? Helemaal vergeten!😁 pic.twitter.com/02gBLJuX9k
— Dean Relax (@indeanrelax) August 31, 2023
वीडियो देख एक्स यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जरा सोचिए अगर वह जंगली हो जाए तो उस सड़क पर क्या नजारा होगा. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में हैरान करने वाला दृश्य है, इस तरह से बैल को ले जाना मतलब इंसान ने सोच कैसे लिया है. वीडियो पर कई एक्स यूजर ने हैरानी जताई है. कुछ यूजर्स के रिप्लाई पढ़ने लायक है.
Source : News Nation Bureau