/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/30/laximi-star-7-33.jpg)
बच्चों को पढ़ाते हुए मां का वीडियो वायरल( Photo Credit : social media)
सोशल मीडिया अक्सर रोजमर्रा की जिंदगी के उन पहलुओं पर ध्यान आकर्षित करता है जिनके बारे में सोचा नहीं जा सकता है. हाल ही में एक वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जो इस बात की याद दिलाता है कि शिक्षा हम सभी के जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को सड़क किनारे अपने काम के बीच में अपने दो छोटे बच्चों को पढ़ाते हुए दिखाया गया है. वाकई ये वीडियो दिल को सुकून दिलाने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कुछ न कुछ जरुर रिएक्ट करेंगे.
इस खबर को भी पढ़ें- तेंदुए को देख जानवर बन गए ग्रामीण, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मां को देख लोगों ने किया सलाम
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला सड़क के किनारे फलों के ठेले के पीछे खड़ी है. वह अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए पीछे मुड़ती है, जो जमीन पर फैले कपड़े पर बैठे हैं. एक किताब, पेंसिल और एक स्कूल बैग भी नजर आ रहा है. महिला एक बच्चे को अपनी गोद में बिठाती है और उसके हाथों को किताब में कुछ लिखने के लिए निर्देशित करती है. चूँकि कोई ऑडियो नहीं है, इसलिए हमें नहीं पता कि उसने ज़ोर से कुछ कहा है या नहीं. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पढ़ने के लिए ही कह रही होगी.
आज कैप्शन के लिये मेरे पास शब्द ही नहीं हैं..!!
💕#मां#Respectfully 🙏 pic.twitter.com/8A3WEFmAMg— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) August 29, 2023
गरीबी से निकलने का जरिया
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि मां संघर्ष का दूसरा रूप है. एक यूजर ने लिखा कि गरीबी से बाहर निकलने का यही एकमात्र तरीका है. यह बात मां को भी पता है, इसलिए वह उसे पढ़ाई करने के लिए कह रही है. एक यूजर ने लिखा कि ये अब तक का सबसे बेहतरीन वीडियो है, वीडियो बेहद प्रेरणादायक है.
Source : News Nation Bureau