/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/03/viral-water-cut-hair-video-56.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक पानी के अंदर ऐसा कारनामा करता है कि हर कोई दंग रह जाता है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बाल काटने का है ये नया तरीका
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक पानी के अंदर नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कुर्सी पर बैठा है और एक युवक उसके बाल काट रहा है. आप समझ सकते हैं कि युवक पानी के अंदर कैसे बाल काट रहा है. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि युवक अपने बाल नहीं काट रहा है. ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है. ये खबर वीडियो के आधार पर बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- खर्च करने के लिए नहीं है वक्त...108 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद भी क्यों दुखी है ये शख्स
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर एक यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आजकल लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह से बाल कैसे काटे जा सकते हैं, ऐसा सिर्फ वायरल होने के लिए किया गया है.
एक यूजर ने लिखा कि भाई क्या बाल काटने के लिए इतने पानी की जरूरत होती है? एक यूजर ने लिखा कि भाई इन्हें इतना पानी नहीं लेना था कि बाल भी न काट सकें. कई लोगों ने वीडियो का खूब मजे लिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों लड़की को घोड़ा बनने पर होना पड़ा मजबूर, कहानी ऐसी कि झकझोर देगी दिमाग!
Source : News Nation Bureau