खर्च करने के लिए नहीं है वक्त...108 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद भी क्यों दुखी है ये शख्स

एक शख्स की लॉटरी करोड़ों रुपए की नहीं बल्कि अरबों रुपए की लगी है. युवक ने इतने पैसे जीत लिए हैं कि उसके पास इसे खर्च करने का समय नहीं है.

एक शख्स की लॉटरी करोड़ों रुपए की नहीं बल्कि अरबों रुपए की लगी है. युवक ने इतने पैसे जीत लिए हैं कि उसके पास इसे खर्च करने का समय नहीं है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
108 crore lottery

108 करोड़ की लॉटरी( Photo Credit : Twitter)

अब तक आपने ऐसी कई कहानियां और खबरें पढ़ी-सुनी होंगी कि कैसे रातों-रात किसी शख्स की किस्मत बदल गई. यह कहानी एक ऐसे शख्स की है जिसकी किस्मत ऐसी बदली कि वह रातों-रात करोड़पति नहीं बल्कि अरबपति बन गया. हम बात कर रहे हैं एक अमेरिकी प्रवासी की, जिसने 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम जीती है. ये रकम उसने लॉटरी के जरिए जीती है. अगर भारतीय मुद्रा में बात करें तो शख्स की 108 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. 

Advertisment

इतिहास की चौथी सबसे बड़ी लॉटरी

ये लॉटरी अमेरिका में किसी प्रवासी देश के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी लॉटरी है. दक्षिण पूर्व एशिया के लाओस के रहने वाले चेंग सैफान ने पावर बॉल लॉटरी जीती. लॉटरी जीतने के बाद बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस लॉटरी ने उनकी जिंदगी बदल दी है. उन्होंने बताया कि वह कई रातों तक अपने सिर के नीचे नंबर की चादर रखकर सोते थे.

तकिये के नीचे कागजों का एक पुलिंदा जमा हो गया था जिस पर उसने कई हफ्तों के लिए पावर बॉल लॉटरी ड्रा के नंबर लिखे थे. सैफान अमेरिका के ओरेगन राज्य के शहर पोर्टलैंड रहते हैं. उन्होंने बताया कि मैंने ईश्वर से मदद मांगी थी कि मेरे छोटे बच्चे हैं और मैं बहुत कमजोर हूं. मेरी स्थिति ठीक नहीं है. 

लेकिन पैसे खर्च करने के लिए नहीं है समय

उन्होंने 7 अप्रैल को हुई 1.3 बिलियन डॉलर की निकाली गई लॉटरी में अपने नंबरों को मिलाया था और लॉटरी प्रबंधकों ने सोमवार के दिन भाग्यशाली विजेता को इनाम की रकम दी. उन्होंने बताया कि पैसे जितने के बाद भी एक दुख है कि अब कितने दिन तक जीएंगे ये पता नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं कैंसर से लड़ रहा है और कब कैंसर मेरी जान लें ले नहीं पता है. मेरे पास तो पैसे खर्च करने के लिए वक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि ये तो ठीक हुआ है कि अब मैं अपने बच्चों को ध्यान रख सकता हूं. मैं अपनी इलाज सही जगह करा सकता हूं. 

ये भी पढ़ें- बिहारी को कभी चैलेंज नहीं किया जा सकता है...जलते पहाड़ों के बीच सामने आया चौंकाने वाला वीडियो!

अब नौकरी करने की जरुरत नहीं

उन्होंने बताया कि जब मैंने लॉटरी जीती तो मैंने अपनी पत्नी को फोन किया. जब पत्नी ने फोन उठाया तो मैंने पूछा कि तुम कहां हो तो उसने जवाब दिया कि वह ऑफिस जा रही है. इस पर मैंने कहा कि अब नौकरी करने की जरूरत नहीं है. तुम घर वापस आ जाओ.

Source : News Nation Bureau

108 Crore Lottery Lottery Oregon Portland
      
Advertisment