/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/14/viral-video-72-35.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ढोल वाला ऐसी हरकत करता है कि देख आप चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आखिर ढोल वाला क्या करता है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ढोल बजाने वाला एक लड़की को अपने ढोल पर बैठाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रमर बड़े आराम से लड़की को ड्रम पर बैठाता है. इसी बीच एक महिला ड्रम के ऊपर बैठी लड़की पर गुस्सा हो जाती है और ड्रमर से उसे नीचे उतारने के लिए कहती है.
Respect for Aunty🗿 pic.twitter.com/5rvZ5LoSbh
— Kakul Misra (@KakulMisra) May 14, 2024
ढोल बजाने वाला मना करता है कि कुछ नहीं होगा लेकिन आंटी कहती है कि तुम उसे जल्दी से नीचे उतारो. एक शख्स ढोल बजाने वाले को चेतावनी भी देता है. आपको बता दें कि आजकल ढोल पर बैठकर डांस करने का चलन है जो आमतौर पर शादियों में देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें- लीजिए मार्केट में आ गया Diesel Parantha, देख लोगों ने पकड़ लिया सिर
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यदि वे शिकायत दर्ज कराते हैं तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. पुलिस वाले ढोल बजाएंगे फिर इसका. एक यूजर ने लिखा कि मेरी मम्मी तो ढोल वाले को 2 थप्पड़ भी मारती इतने में. एक यूजर ने लिखा कि यह ढोल वास्तव में बहुत खराब दिखता है, आंटी कमाल की है. मैं और अधिक आंटियों को इस तरह के एक्शन लेते हुए देखना चाहती हूं. एक यूजर ने लिखा कि हमारे बिहार में ढोल वाले को मार दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- ज्यादा फोन यूज करने वाले को मार सकता है सांड, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लीजिए ये वीडियो
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us