/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/13/viral-video-diesel-wala-paratha-39.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे हैं जो वाकई चौंकाने वाले हैं. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे कि सच में ऐसा हो सकता है. अगर हम आपसे कहें कि डीलज परांठा बाजार में आ गया है तो क्या आप यकीन करेंगे? यह पढ़कर आप हैरान हो सकते हैं कि डीजल का इस्तेमाल गाड़ियों में किया जाता है लेकिन परांठा थोड़ा अजीब है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक शख्स डीजल में परांठा तलकर बना रहा है.
ये लीजिए डीजल वाला परांठा
आप वीडियो में सुन सकते हैं कि फूड ब्लॉगर का दावा है कि शख्स डीजल से परांठा बना रहा है. फूड ब्लॉगर का कहना है कि लोग यहां खाने के लिए आते हैं और बड़े चाव से खाते हैं. इस पर परांठा बना रहा युवक कहता है कि अगर तुम्हें इसे खाने में मजा नहीं आएगा तो थाने में रिपोर्ट दर्ज करा देना.
True recipe for cancer (petrol diesel wala paratha)
Where r we heading? 🤦 pic.twitter.com/IIqbNarAkv
— NebulaWorld (@nebula_world) May 12, 2024
पराठा बनाने वाले युवक का कहना है कि वह डीजल से पराठा बना रहा है. युवक का कहना है कि वह पिछले 35 साल से डीजल परांठा बना रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह डीजल से परांठा बना रहे हैं. वह परांठे को पूरा डीजल में ही तलता है.
ये भी पढ़ें- ज्यादा फोन यूज करने वाले को मार सकता है सांड, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लीजिए ये वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वह जल्द ही फेरारी खरीदेंगे और उनके ग्राहक कैंसर के इलाज के लिए जल्द ही अपना घर और कारें बेचेंगे. एक यूजर ने लिखा कि कम से कम उन्होंने अपने सिर पर टोपी पहनी थी ताकि कैंसर पराठे में बाल न हों. एक यूजर ने लिखा कि खाद्य लाइसेंसिंग और मानक कहां हैं? वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने कार्रवाई करने की मांग की है.
Source : News Nation Bureau