फ्लाइट के अंदर एक युवक ने जलाई सिगरेट...फिर जो हुआ, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है.

सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral trending video

वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

क्या आपने कभी फ्लाइट से यात्रा की है? अगर हां, तो यात्रा के दौरान निर्देश दिए गए जाते होंगे, जिसमें कई दिशा-निर्देश सुरक्षा संबंधी बातें बताई जाती होंगी. ये सभी दिशा-निर्देश सुरक्षा की नजरिए से बताया जाता है. जिनका यात्रियों को फ्लाइट से यात्रा करते समय पालन करना होता है. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों की यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित हो और किसी भी तरह की कोई घटना न हो. जैसा कि यात्रियों को बताया जाता है कि आप यात्रा के दौरान फ्लाइट में धूम्रपान नहीं कर सकते. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि ये सिर्फ एक गाइडलाइन है तो आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? 

Advertisment

आखिर फ्लाइट में सिगरेट और लाइटर कैसे आया?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है कि कोई शख्स फ्लाइट में ऐसा कैसे कर सकता है? इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सीट पर बड़े आराम से बैठा हुआ है. व्यक्ति कुछ समय बाद सिगरेट पीना शुरू कर देता है.

यह देख अगल-बगल बैठे यात्रियों में हड़कंप मच जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां सिगरेट पी रहा है. वह बड़े आराम से सिगरेट सुलगाता है और पीने लगता है. जाहिर सी बात है कि अगर कोई विमान के अंदर सिगरेट पी ले तो लोगों में हड़कंप मच जाएगा.

ये भी पढ़ें- छोटे बच्चे ने एक मिनट में अजगर की निकाल दी हेकड़ी, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

वीडियो देख भड़के लोग

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह घटना बताती है कि आप  ऐसी एक एयरलाइन कंपनी में कितनी लापरवाही से यात्रा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सवाल ये है कि युवक सिगरेट अंदर कैसे लाया. एक यूजर ने लिखा, हे भगवान, ये कैसे संभव है? एक यूजर ने लिखा कि बस एक गलती के बाद सभी लोग स्वर्ग में होंगे.  

Source : News Nation Bureau

Video viral on Social-Media Viral News Viral Video
Advertisment