/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/07/R-34-34-34-34-R-1-62.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
हम में से कई लोग अपने बालों को लेकर काफी सचेत रहते हैं. हम बेहतर दिखने के लिए अपने बालों पर पैसे खर्च करने के बारे में सोचते भी नहीं हैं. आज के दौर में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बालों को लेकर परेशान रहते हैं. युवाओं में एक से बढ़कर एक हेयरस्टाइल रखने का चलन चल रहा है. कुछ ऐसे रुझान भी देखने को मिल रहे हैं, तो यह अपने आप में हैरान करने वाला है. उदाहरण के लिए इस ट्रेंड को ही देख लीजिए, ये हेयरकट का इतना खतरनाक है कि इससे इंसान का चेहरा भी जल सकता है.
इस खबर को भी पढ़ें- मास्टर शेफ ने बनाया शाकाहारी अंडा, देख लोग बोले- 'अब बस यही ही बचा था'
फायर स्प्रे से बाल काटे जाते हैं
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक बाल कटवाने के लिए बैठा नजर आ रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि युवक के बाल कैंची से नहीं बल्कि फायर स्प्रे से काटे जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक के बाल जल रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि बिलकुल बेकार बाल दिखाई दे रहा है. हालांकि कुछ देर बाद युवक के बाल सही से काट लिए जाते हैं लेकिन आप समझ सकते हैं कि इस तरह से बाल कटवाना कितना खतरनाक होता है.
युवक के बाल देख लोग गए भड़क गए लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों ने चरस बोई है. उन्हें समझाने वाला कोई नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है, देख लो कहीं आपका चेहरा न जल जाए. एक यूजर ने लिखा कि इसके बालों और टॉयलेट ब्रश में ज्यादा फर्क नहीं है. एक यूजर ने लिखा, बालों से ऐसा क्यों करवा रहे हो. एक यूजर ने लिखा कि ये सब छपरी वाले हैं, कुछ भी कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us